Himachali Khabar
हरियाणा के सिरसा मेें स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रोफेसर रानी देवी को डीन, इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड फॉरेन अफेयर्स का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस संदर्भ में कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल द्वारा अधिसूचना जारी की गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
प्रो. रानी देवी वर्तमान में विश्वविद्यालय में जीवविज्ञान संकाय की अधिष्ठाता भी हैं और ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने पर्यावरण विज्ञान और ऊर्जा अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य किया है। उनके नाम दो पेटेंट, छह पुस्तकें, बारह पुस्तक अध्याय, और अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जर्नल्स में 85 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हैं।वे अब तक 19 एम.फिल और 07 पीएच.डी. करवा चुकी हैं और वर्तमान में 03 पीएच.डी. शोधार्थियों का निर्देशन कर रही हैं।
प्रो. रानी को आईआईटी दिल्ली से पीएच.डी., और गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से एम.टेक. व एम.एससी. की उपाधियाँ प्राप्त हैं।उन्होंने फ्रांस, नीदरलैंड्स और इथियोपिया में बतौर विज़िटिंग प्रोफेसर व शोधकर्ता कार्य किया है। हाल ही में उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “एनवायरनमेंटल लीडरशिप अवार्ड” से सम्मानित किया गया । उन्होंने हरियाणा में 51,000 से अधिक पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण में अनुकरणीय योगदान दिया। प्रोफेसर रानी देवी ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार प्रकट किया और कहा की वे अपनी जिममेदारी का सफलता पूर्ण निर्वहन करेंगी ।
You may also like
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह
Aaj ka Mesh Rashifal 14 August 2025 : मेष राशि का आज का भाग्यफल जोश और आत्मविश्वास चरम पर, पर ये गलती न करें
तिरंगे को देखकर हर भारतीय के दिल में गर्व की अनुभूति होती है: जीत अदाणी
डीडीयू रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध गिरफ्तार, चार लाख से अधिक के जेवर बरामद
सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत