इंडिया में क्रूजर बाइक्स की दुनिया में बादशाहत रखने वाली रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द मार्केट में 750cc इंजन वाली नई बाइल उतार सकती है. 8 साल पहले रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 के जरिए भारत और दुनिया के बाजार में सस्ती 650 सीसी बाइक्स की शुरुआत की थी. अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए 750 सीसी सेगमेंट में उतरने जा रही है. हाल ही में Continental GT-R 750 को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. Interceptor में भी यही नया 750 सीसी इंजन मिलेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की 750 सीसी सेगमेंट में पहली एंट्री Continental GT-R के रूप में होगी. मीडिया रिपोर्ट में स्पाई इमेज से बाइक के डिजाइन का खुलासा हुआ है. यह अब तक की सबसे स्पोर्टी और सबसे ताकतवर Continental GT मानी जा रही है. यह एक कैफे रेसर स्टाइल की बाइक है, इसमें थोड़ा झुककर बैठने वाला राइडिंग पॉज और पीछे की ओर झुके हुए फुट पेग्स दिए गए हैं. पीछे की तरफ रेट्रो स्टाइल के गोल इंडिकेटर और क्रोम फिनिश देखने को मिलेगा. सीट का हिस्सा दिखाई नहीं दिया क्योंकि टेस्टिंग उपकरण पीछे के हिस्से पर चिपकाया गया था.
कैसा होगा बाइक का डिजाइनयह नई बाइक एक नए प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें पहली बार रॉयल एनफील्ड में ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. पीछे की ओर सिंगल डिस्क ब्रेक और क्रोम फिनिश वाले ट्विन एग्जॉस्ट हैं, जो GT 650 जैसे ही लगते हैं. बाइक पूरी तरह से कवर में थी, इसलिए ज्यादा साफ नजर नहीं आया, लेकिन उम्मीद है कि इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स और पीछे कॉइल सस्पेंशन मिलेगा. इसके साथ ही ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार्स भी दिए गए हैं.
कब लॉन्च होगी बाइकइस बाइक में 750 सीसी इंजन होगा, जो 650 सीसी इंजन की डिजाइन पर आधारित है, लेकिन इसे और बड़ा बनाया गया है ताकि प्रदर्शन और बेहतर हो सके. मौजूदा 650 सीसी इंजन 46.3 bhp की पावर और 52.3 Nm का टॉर्क देता है. नई 750 सीसी Continental GT को नवंबर में इटली के मिलान शहर में होने वाले EICMA टू-व्हीलर इवेंट में दिखाया जा सकता है और भारत में इसकी लॉन्चिंग 2026 के पहले छह महीनों में हो सकती है.
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
देश को ऑपरेशन तंदूर चाहिए था, सिंदूर नहीं, लोकसभा में सपा सांसद राजभर का बयान