किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक के चकलाला एयरबेस और सरगोधा एयरफील्ड को बनाया निशाना, ये स्पष्ट संदेश भेजने का समय था...
अब गिल होंगे टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान? बुमराह ने कर दिया टेस्ट कप्तानी से इनकार
बिना सबूत के युवक को जेल में ठूंसा! Arms Act में फंसाया, बिक गई जमीन, अब थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू, अगले 15 वर्षों तक कर सकते हैं राज
लखनऊ की ऐसेंगफा गोगोई ने युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, 55 किग्रा भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता