Ayesha Takia: सलमान खान की फिल्म वांटेड से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस आयशा टाकिया को कौन नहीं जानता। इस फिल्म से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली। जिसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आई और कुछ समय बाद उन्होंने मुस्लिम लड़के से शादी रचा ली और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
अब एक्ट्रेस अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं और फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इस बीच आयशा टाकिया (Ayesha Takia) पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया है।
Ayesha Takia के पति पर दर्ज हुआ केसबता दें कि बीते दिन आयशा टाकिया (Ayesha Takia) के पति फरहान आजमी पर गोवा पुलिस ने केस दर्ज किया। सोमवार शाम को उत्तरी गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने और हंगामा करने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि इस दौरान एक लग्जरी एसयूवी चला रहे थे, तभी कैंडोलिम इलाके में कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें रोका और उनके बीच एक छोटी सी बात पर झगड़ा हो गया।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया और कथित तौर पर स्थानीय लोगों से पीछे हटने को कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पास सुरक्षा के लिए लाइसेंसी बन्दूक है। जिसे लेकर अब आयशा टाकिया ने कई पोस्ट के जरिए अपना और अपने पति का पक्ष सामने रखा है।
Ayesha Takia ने किया पति का बचावआयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने अपने पति के बचाव करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये दावा किया है कि उनके पति और बेटे को गोवा में धमकाया गया और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया। एक्ट्रेस ने लिखा,
मेरे पति और बेटे को जान का खतरा – Ayesha Takia‘आज सुबह तक हमारे परिवार के लिए यह भयावह रात थी। अभी यह पोस्ट देखी और इसे शेयर करना जरूरी था। मैं उचित समय पर और भी बातें शेयर करूंगी। मेरे पति और बेटे को धमकाया गया और उनकी जान को खतरा था क्योंकि स्थानीय गोवा के गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया।
उन्होंने पुलिस के साथ भी बुरी तरह मारपीट की, जिन्हें मेरे पति ने हमारे बेटे और उन्हें बचाने के लिए बुलाया था।’
आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने आगे बताया कि उनके पति और बेटे को बार-बार कोसा गया। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत काफी बढ़ गई है…क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा। पुलिस ने बदले में फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जबकि वास्तव में वह वही व्य़क्ति था जिसने लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ के खिलाफ मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था।
आयशा ने देश की न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए लिखा, ‘हमारे पास सीसीटीवी फुटेज सहित वीडियो सबूत और साक्ष्य है, जिन्हें उचित समय पर सक्षम अधिकारियों के साथ साझा किया जाएगा। हम कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और हमें व्यवस्था और हमारी भारतीय अदालतों के न्याय पर विश्वास है।’
You may also like
SBI ने लॉन्च की दो धांसू स्कीम… दोनों में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिए और क्या खास?, 〥
रीको इंडस्ट्रियल एरिया में आग की लपटों ने मचाया हड़कंप! निर्माणाधीन मकान में लगी आग, आरसीसी सेटरिंग जलने से भारी नुकसान
Google Wallet Adds Support for UK Passports and More State IDs, Introduces Privacy-Focused Age Verification
आज का राशिफल: इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
सूट छोड़ घाघरा चोली में नाचीं मोनिका चौधरी, 'ताबड़तोड़' ठुमकों और कातिल अदाओं पर लट्टू हुए फैंस!