Next Story
Newszop

GST कट का धमाका: होंडा Activa से लेकर Shine, CB350 और Hornet तक हुईं सस्ती

Send Push

सरकार के 2025 के जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि वो जीएसटी का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी. इसके परिणामस्वरूप, सभी होंडा स्कूटरों और बाइकों की कीमतों में 22 सितंबर 2025 से 18,887 रुपए तक की कमी आएगी.

बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती होगी

नए जीएसटी सुधारों के तहत, 350 सीसी से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहन अब 18 प्रतिशत के कर स्लैब में आ गए हैं, जो पहले 28 प्रतिशत था. इसका मतलब है कि होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाला एक्टिवा स्कूटर, शाइन 125, यूनिकॉर्न और सीडी 350 बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती होगी. हालांकि, 350 सीसी से ज़्यादा क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर अब 31 प्रतिशत की बजाय 40 प्रतिशत कर लगेगा.

मॉडल जीएसटी कटौती
Activa 110 7,874
Dio 110 7,157
Activa 125 8,259
Dio 125 8,042
Shine 100 5,672
Shine 100 DX 6,256
Livo 110 7,165
Shine 125 7,443
SP 125 8,447
CB125 Hornet 9,229
Unicorn 9,948
SP 160 10,635
Hornet 2.0 13,026
NX200 13,978
CB350 Hness 18,598
CB350RS 18,857
CB350 18,887
एक्टिवा 110 की कीमत में अब 7,874 रुपए तक की कटौती

होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा 110 की कीमत में अब 7,874 रुपए तक की कटौती हुई है, जबकि एक्टिवा 125 अब 8,359 रुपए तक सस्ता हो गया है. होंडा डियो 110 और 125 की कीमतों में लगभग 7,157 रुपए और 8,042 रुपए तक की कटौती की गई है.

होंडा शाइन 125 की कीमतों में लगभग 5,672 रुपए की कटौती

होंडा शाइन 100 और शाइन 125 की कीमतों में लगभग 5,672 रुपए और 7,443 रुपए तक की कटौती की गई है, जबकि नई लॉन्च की गई शाइन 100 डीएक्स अब 6,256 रुपए अधिक सस्ती हो गई है. होंडा लिवो 110, होंडा यूनिकॉर्न, होंडा SP125 और होंडा SP160 जैसे कम्यूटर-फ्रेंडली मॉडल अब लगभग 7,165 रुपए, 9,948 रुपए, 10,635 रुपए और 8,447 रुपए तक सस्ते हो गए हैं.

होंडा CB125 हॉर्नेट अब 9,229 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि हॉर्नेट 2.0 की कीमत में 13,036 रुपए तक की कटौती की गई है.होंडा NX200 की कीमतों में 13,978 रुपए तक की कमी आई है. CB350 H’ness, CB350RS और CB350 जैसी प्रीमियम बाइक्स अब लगभग 18,598 रुपए, 18,857 रुपए और 18,887 रुपए तक सस्ती हो गई है.

Loving Newspoint? Download the app now