बुढ़ापे की चिंता किसे नहीं होती। हर व्यक्ति सोचता है कि वह जवानी में कमाए और सेव करे ताकि उसका बुढ़ापा अच्छे से कट सके। कम निवेश में पेंशन (Pension) की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) एक अच्छा विकल्प है। अभी अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 1000 से 5000 रुपए महीना पेंशन की गारंटी देती है और 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है। हम आपको विस्तार से बताते हैं कि इस योजान के बारे में कि आप नियमों के मुताबिक अटल पेंशन योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं …
अटल पेंशन योजना का मकसद हर तबके को पेंशन के दायरे में लाना है। हालांकि, पेंशन निधि विनियामक व विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने सरकार से अटल पेंशन योजना (APY) के तहत अधिकतम उम्र बढ़ाने की सिफारिश की हुई है। योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपए से 5 हजार रुपए हक महीने तक की पेंशन मिलेगी। सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1,239 रुपए निवेश (Investment) करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5,000 रुपए महीना या 60,000 रुपए सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है। मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपए मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपए देने होंगे। अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपए और छह महीने में देने पर 1,239 रुपए देने होंगे। महीने में 1,000 रुपए पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपए देने होंगे।
कम उम्र में जुड़ेंगे तो मिलेगा ज्यादा फायदा
मान लीजिए अगर आप पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपए होगा, जिस पर आपको 5 हजार रुपए मंथली पेंशन मिलेगी, जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपए ही होगा। यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपए ज्यादा निवेश करना होगा।
ये हैं स्कीम से जुड़ी अन्य प्रमुख बातें –
- आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश।
- यह निवेश आपको 42 साल तक करना होगा।
- 42 साल में आपका कुल निवेश 1.04 लाख रुपए होगा।
- इसके बदले में 60 साल के बाद से आपको आजीवन हर महीने 5 हजार रुपए महीना पेंशन मिलती रहेगी।
- योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के जरिए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण संचालित कर रहा है।
- इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है।
- एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा। कई बैंकों में अकाउंट खोलने की सुविधा है।
- शुरू के 5 साल सरकार की ओर से भी योगदान राशि दी जाएगी।
- अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है तो पेंशन की राशि उसकी वाइफ को मिलेगी।
- अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी।
You may also like
क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है भूत ? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है ⤙
IPL 2025: CSK vs SRH के बाद सबसे ज्यादा रन औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
मां-बेटी की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, उम्र का अंदाजा लगाना हुआ मुश्किल
HBSE 10th and 12th Result 2025: Haryana Board to Declare Results After May 15, Confirms Chairman
Rajasthan: सांसद हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा, खुफिया एजेंसी को मिला इनपुट, सरकार ने तुरंत बढ़ाई सुरक्षा