दिवाली आते ही बाजारों में रौनक बढ़ जाती है. वहीं बड़े-बड़े बिजनेसमैन अपने कर्मचारियों को महंगी-महंगी चीजें गिफ्ट करते हैं. कर्मचारियों का मिलने वाला गिफ्ट उनकी दिवाली को और खास बना देता हैं.
हालांकि हर ऐसा मामले सामने आते हैं, जहां कर्मचारियों के महंगे से महंगे गिफ्ट दिए जाने की खबरें आती रहती हैं. वहीं दिवाली का गिफ्ट देने के मामले में चंडीगढ़ के समाजसेवी, उद्यमी और युवा एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
समाजसेवी और युवा एंटरप्रेन्योर एमके भाटिया एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिवाली से पहले उनकी लग्ज़री कार गिफ्टिंग रीलें इंटरनेट पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं. भाटिया ने इस वर्ष भी अपने कर्मचारियों और करीबी सेलेब्रिटी साथियों को महंगी कारें गिफ्ट कीं और यह सिलसिला लगातार तीसरे वर्ष जारी रहा. उनके इस कार्य को लोग सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे हैं.
कर्मचारियों को दी 51 लग्जरी कारें
इस बार भाटिया ने कुल 51 कारों का वितरण करके हाफ सेंचुरी पूरी कर दी. नई-नवेली कार मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल उठे. कारों की चाबियां सौंपने के बाद कर्मचारियों ने शोरूम से मिट्स हाउस तक कार रैली निकाली, जिसने शहरवासियों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रैली की झलकियों ने ही सोशल मीडिया पर दीवाली से पहले ही धूम मचा दी.
दिवाली पर स्टॉफ को दिया गिफ्ट
हालांकि ये पहली बार नहीं जब उन्होंने अपने कर्मचारियों को लग्जरी कारें गिफ्ट की हों. इससे पहले भी वो दिवाली पर गिफ्ट देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस काम के लिए उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ होती है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले एमके भाटिया ने अपने कर्मचारियों को दिवाली पर महंगे गिफ्ट देते रहे हैं. इस बार उन्होंने लगातार तीसरे साल कर्मचारियों को उपहार में लग्जरी कारें दी हैं. इस बार उन्होंने 51 कारों की हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. उनके रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
You may also like
29 वर्षीय ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की का निधन, प्रज्ञानंद ने जताया शोक
कतर में कैसे तालिबान ने पाकिस्तान को दे दी बड़ी मात, मुल्ला याकूब के जाल में फंसे ख्वाजा आसिफ, पाकिस्तानी एक्सपर्ट का खुलासा
चोट के बाद पंत की होगी जोरदार वापसी, साउथ अफ्रीका 'ए' के खिलाफ संभालेंगे टीम की कमान
भारत के 114 राफेल लड़ाकू विमान का सौदा अटका, वायुसेना के प्रस्ताव को बताया गया अधूरा, क्या फ्रांसीसी कंपनी की है बदमाशी?
Rashifal 22 oct 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, हो सकता हैं आर्थिक लाभ, जाने राशिफल