ईस्टर्न रेंज-1 की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे नकली देसी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 3700 लीटर से ज्यादा नकली देसी घी के साथ भारी मात्रा में रॉ मटीरियल, मशीनें और फर्जी पैकिंग मटीरियल जब्त किया है.
क्राइम ब्रांच के अनुसार, 29 अक्टूबर 2025 की शाम क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष और भरोसेमंद सूचना मिली कि बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में नकली देसी घी बन रहा है. टीम ने बिना देरी किए प्लान तैयार किया और तुरंत मौके पर पहुंची. पूरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर लक्ष्मण की अगुवाई में एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई देवेंद्र मलिक और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया.
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस टीम ने फैक्ट्री में दबिश दी, तो अंदर पूरा सेटअप चल रहा था. मौके पर बायलर, मिक्सिंग यूनिट, पैकिंग मशीनें और चारों तरफ घी जैसी गंध वाला मटीरियल फैला हुआ था. पुलिस ने मौके से जिन दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें पहला हरियाणा के सोनीपत का सतेंद्र (44 साल) और रोहतक का प्रवीण (29 साल) है.
जांच में सामने आया कि आरोपी देसी घी की जगह रिफाइंड ऑयल और नॉन-डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे थे. इसे बाद में अलग-अलग ब्रांड नेम्स के लेबल लगाकर मार्केट में भेजा जाता था. पुलिस ने मौके से 2500 लीटर पैक घी, 1200 लीटर अनपैक्ड घी, रिफाइंड ऑयल के कनस्टर, मिक्सिंग यूनिट, सीलिंग मशीनें, लेबल रोल, टेट्रा पैक और प्लास्टिक जार बरामद किए. ये नकली घी 100एमएल से लेकर 5 लीटर तक की पैकिंग में बिकने के लिए तैयार था
You may also like

Mumbai News: ठाणे और नवी मुंबई में भी मिलेगा बिजली कंपनी चुनने का विकल्प, पैरेलल डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस के लिए कंपनियां कर रही अप्लाई

मुंबई 2011 ब्लास्ट केस के आरोपी कफील अहमद अयूब को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत, जानिए 13 साल बाद क्यों छोड़ा गया

वाराणसी: बीएचयू और यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग के बीच एमओयू

इतिहास के पन्नों में 06 नवंबर : 1962 में जब बनी राष्ट्रीय रक्षा परिषद, सुरक्षा नीति को मिली नई दिशा

मौत केˈ बाद कैसे होता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मरने वाले शख्स ने खोला राज﹒




