हम जिस समाज में रहते है,उस समाज के कुछ कायदे कानून होते है,और हर इंसान को उस हिसाब से चलना होता है, और जो इन नियमो को नहीं मानते है,वो समाज में रहने की इज़्ज़त खो देते है । ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है। यहां एक पत्नी अपने पति को धोखा दे रही थी। और चोरी छुपे वो अपने प्रेमी इ मिल रही थी,औरत अक्सर उससे कहती थी कि वो रिश्तेदारों से मिलने जा रही है।
इसके बाद वो अपने प्रेमी से मिलने होटल चली जाती थी। और उसको लगता की किसी को उसकी इस हरकत का पता नहीं चला,पर अगर पति पत्नी एक दूसरे से कुछ छुपाये तो वो छुपा नहीं रहता और एक न एक दिन सच सामने आ ही जाता है, ऐसा ही इस औरत के साथ हुआ,इसके पति को एक बार शक हो गया तो उसने पीछा किया,और फिर जो सच सामने आया उसको देखकर पति गुस्से से आग बबूला हो गया ।
ये मामला पंजाब के नवांशहर से सामने आया है। यहाँ इस महिला ने अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसकी शादी को कई साल हो चुके थे। वो अपने पति से अपने रिश्तेदारों से मिलने की बात कहकर घर से निकल जाती थी, और अमृतसर में अपने प्रेमी से मिलती थी। कई दिनों तक ये सब चलता रहा, हालांकि उसके पति को कुछ दिन बाद ही शक हो गया, और फिर उसने पीछा किया,तक जाकर पत्नी की असलियत सामने आयी ।
ये मामला शनिवार को सामने आया,जब अमृतसर के होटल में जब हंगामे की खबर आई तो पुलिस को मामले की जानकारी हुयी। पति अपनी बीवी का पीछा करते हुए होटल पहुंच गया था और उसने पत्नी को प्रेमी के साथ देख लिया था। इसके बाद उसने जमकर बवाल काटा और पुलिस पहुंच गई। लेकिन दोनों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि अब आईपीसी की धारा 497 अब शादी के बाद महिला किसी दूसरे पुरुष के साथ अगर कोई संबंध बनाती है तो वह अपराध नहीं माना जाता है। ऐसे स्थिति में अब पति बी क्या कर सकता है ?
You may also like
10वीं की परीक्षा से बचाने के लिए दोस्तों ने ही रची साजिश, लड़के का कर लिया अपहरण! गोरखपुर में अजीबो-गरीब मामला ♩
Juices For Weight Loss: गर्मियों में हर दिन पिएं ये 4 ड्रिंक्स, शरीर में जमा फैट बर्फ की तरह पिघलने लगेगा
Google Pixel 8a Now Live on Amazon for Just ₹37,999 – Flat ₹15,000 Off, EMI, Exchange, and Bank Offers
ससुर के दोस्त के टच में आ गई बहू. मिलने लगी अकेले में, फिर सरसों के खेत में… ♩
जवान लड़की देखते ही कपड़े उतारने लगी 40 मुस्लिमों की भीड़. ठहाके मार-मारकर सबने किया छात्रा का बलात्कार ♩