कानपुर की महिला कल्पना मिश्रा ने कटनी की युवती रोशनी पर अपने पति आशुतोष को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है. युवती ने पति को छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग की है. घटना के बाद कल्पना मिश्रा और उनके ससुराल वालों ने एएसपी संतोष डेहरिया से मिलकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की पुष्टि के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
Katni Honey Trap Case: मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र की एक युवती पर कानपुर की महिला ने अपने पति को हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया है. पीड़िता कल्पना मिश्रा, जो कानपुर देहात की रहने वाली हैं, ने बताया कि युवती उसके पति आशुतोष मिश्रा को छोड़ने के लिए 2 करोड़ रुपये की मांग कर रही है.
कल्पना मिश्रा शनिवार को अपने ससुराल के साथ कटनी पहुंचीं और एएसपी संतोष डेहरिया से मिलकर मामले की शिकायत की. एएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया.
11 साल पहले हुई शादीपीड़ित महिला ने बताया कि उनकी शादी करीब 11 साल पहले हुई थी. उनकी एक आठ साल की बेटी है. शादी के शुरुआती वर्षों में जीवन सामान्य था, लेकिन पिछले चार साल से कटनी की युवती रोशनी उनके पति के साथ रहने लगी, जिससे उनका पारिवारिक जीवन प्रभावित हुआ. पीड़िता ने कहा, “2 करोड़ रुपये दो, तब ही पति को छोड़ूंगी. न तुम दे पाओगे और न ही उसे छुड़ा पाओगे.”
कल्पना ने बताया कि पहले कानपुर और कटनी पुलिस को मामले की शिकायत की गई, लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई. पुलिस ने अब कहा कि पहले अपने क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराएं, उसके बाद मदद की जाएगी.
एएसपी संतोष डेहरिया ने मदद का दिया आश्वासनएएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि उन्होंने ब्राह्मणंद मिश्रा और उनकी बहू कल्पना का आवेदन संबंधित थाना को भेज दिया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा फोन नहीं उठा रहा और कटनी की युवती के साथ रह रहा है. एएसपी ने यह भी बताया कि मामले की जांच कर पूरी जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी और पैसे मांगने के आरोप पर जांच के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकेगी.
You may also like

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल पूरा, प्रदूषण पर लगाम लगाने की तैयारी पूरी

रोहित-विराट से पहले इस खिलाड़ी ने देखा 2027 वर्ल्ड कप ख्वाब... पिछले 2 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ पचास ठोककर Reeza Hendricks ने तोड़ा David Miller का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1





