किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार
उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
कांग्रेस और टीएमसी ने जगदीप धनखड़ को फेयरवेल नहीं देने पर उठाए सवाल, कहा- यह संविधान का अपमान
'संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं', लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के ओम बिरला
वो चार बल्लेबाज, जिनके नाम 'मैनचेस्टर' में सर्वाधिक तीन शतक
मध्य प्रदेश में 'तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार: 2026 तक पूरा होने की उम्मीद