कानपुर में दहेज न मिलने से नाराज एक नवविवाहिता को कथित तौर पर एक कमरे में बंद कर दिया गया और वहां एक जहरीला सांप भी छोड़ दिया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जहरीले सांप के काटने के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन परिवार ने उसकी कोई मदद नहीं की। आखिरकार उसकी बहन के हस्तक्षेप के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
पीड़िता की ससुराल वालों ने नहीं की मददरिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 18 सितंबर को शहर के कर्नलगंज में हुई। महिला की बहन रिजवाना ने बताया कि रेशमा को कमरे में बंद कर दिया गया और नाले के रास्ते सांप को छोड़ दिया गया। देर रात सांप ने रेशमा के पैर में डस लिया। वह दर्द से चीखी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला और बाहर खड़े होकर हंसते रहे।
किसी तरह, रेशमा ने रिजवाना से फोन पर संपर्क किया। वहां पहुँचने पर, रिजवाना ने उसे गंभीर हालत में पाया और उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रिजवाना ने बताया कि 19 मार्च, 2021 को रेशमा की शाहनवाज से शादी के कुछ समय बाद ही समस्याएं शुरू हो गईं।
शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर उसे ताने और परेशान करने लगे थे। कुछ समय पहले महिला के परिवार ने डेढ़ लाख रुपये दिए थे, लेकिन पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाद और बढ़ गया। रिजवाना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शाहनवाज, उसके माता-पिता, बड़े भाई, बहन और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन आरोपों में गैर इरादतन हत्या का प्रयास भी शामिल है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अमरोहा से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा कथित तौर पर तेजाब पीने के लिए मजबूर किए जाने के बाद 23 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता की पहचान गुलफिजा के रूप में हुई थी। गुलफिजा की शादी लगभग एक साल पहले डिडौली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव में परवेज से हुई थी।
You may also like
job news 2025: केनरा बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए भर्ती, करें आप भी आवेदन
सुरक्षा बलों ने बूंदी में पाकिस्तानी युवक को किया गिरफ्तार, यूरो और रेलवे टिकटों से खुला यूपी से मुंबई तक का नेटवर्क
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी` नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता
DMK Minister's Harsh Comment On North Indian Women : उत्तर भारत की महिलाओं पर डीएमके के मंत्री के बिगड़े बोल, बीजेपी ने तेजस्वी यादव की चुप्पी पर उठाए सवाल
क्या जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'होमबाउंड' ने दर्शकों का दिल जीत लिया? जानें ईशान खट्टर के अनुभव!