झारखंड में दुष्कर्म की बड़ी वारदात सामने आई है, जहां ट्रेन में बैठकर यात्रा कर रही एक महिला के साथ शराब के नशे में एक युवक ने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक एक दिव्यांग महिला ट्रेन में सफर कर रही थी. इसी दौरान आधी रात को वह महिला सीट से उठकर बाथरूम में गई. तभी पीछे से पेंट्री कार का एक कर्मी अंदर घुस गया और उस यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शिकायत मिलने पर ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
घटना की शिकायत मिलने पर रेल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 28 वर्षीय पीड़िता महिला ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रही थी. इस दौरान बीती रात 2 से 3 बजे के बीच पेंट्री कार के कर्मी युवक रामजीत ने महिला के साथ ट्रेन के बाथरूम में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
ट्रेन में सफर कर रहे युवकों ने महिला को बचाया
पीड़िता महिला के मुताबिक, आरोपी युवक ने इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौनाचार भी किया है. बाथरूम से आवाज सुनने के बाद ट्रेन में सफर कर रहे दो युवकों ने बाथरूम खुलवाकर महिला को आरोपी से बचाया.
You may also like

'बिहार में सरकार ही बांट रही पैसा, लो एक्शन', लालू यादव की पार्टी ने किस बात पर नीतीश-मोदी को घेरा

प्रधान सचिव ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

भूलकरˈ भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे﹒

धमाकेदार होगा वीकेंड! 'कांताराः चैप्टर 1' से लेकर 'बागी 4 तक इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ हुई ये धुआंधार फ़िल्में, देखे पूरी लिस्ट

थाइराइडˈ का इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत﹒





