बिहार के मुजफ्फरपुर में एक तांत्रिक ने महिला को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाया. बोला कि तुम्हारे पास पैसा तो है मगर टिकता नहीं है. इसके लिए मैं झाड़-फूंक करूंगा. फिर पैसा तुम्हारे पास हमेशा टिका रहेगा. महिला भी उसकी बातों में आ गई. वो उसे अपने घर ले गई. मगर झाड़-फूंक के दौरान तांत्रिक महिला की ऐसी चीज पर हाथ साफ कर गया, जिसका पता महिला को जब अगले दिन लगा तो वो माथा पीटती रह गई.
परेशान होकर महिला ने फिर पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस अब उस ढोंगी तांत्रिक की तलाश में जुट गई है. भगवानपुर स्थित एलएनटी बिजनेस मैनेजमेंट कॉलेज के पास मीरा नामक महिला की चाय दुकान है. सामने आईजी कॉलोनी में उसका घर है. मूल रूप से वैशाली के गारौल निवासी महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी दुकान पर कई दिन से झाड़-फूंक करने वाला एक व्यक्ति आ रहा था.
चाय पीने के बाद काफी देर तक दुकान पर रुकता था. मीरा ने बताया कि वोअक्सर बीमार रहती है. कमाई तो है, लेकिन उसके घर में बरकत नहीं रहती है. यह सब बातें बताने के बाद उक्त ठग ने खुद को तांत्रिक बताकर झाड़-फूंक से मीरा की ठीक करने का झांसा दिया. वह झांसे में आ भी गई और बिना कुछ सोचे समझे उसे अपने घर ले गई. जहां ढोंगी तांत्रिक ने मीरा को कहा कि अपने सारे गहने निकालकर लाओ.
लाल कपड़े में गहने बांध फूंके मंत्र
फिर सारे गहनों को तांत्रिक ने लाल कपड़े में बाधा. कुछ मंत्र फूंके फिर उसे पोटली लौटा दी. कहा कि उसे अभी नहीं खोलना है. अगली सुबह तुलसी में पानी देने के बाद सब कुछ सामान्य हो जायेगा. मीरा ने अगली सुबह तुलसी में पानी देने के बाद गहने की पोटली को खोला तो उसमें केवल कागज का बंडल था. गहने गायब थे. मीरा को आशंका है कि गहना की पोटली देने के समय ही ढोंगी ने कुछ केमिकल छिड़क दिया होगा, जिसके कारण वह होश में नहीं रही होगी. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
You may also like
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थीˈ ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
उद्धव-राज ठाकरे पहले टेस्ट में हुए फेल, इस चुनाव में बुरी तरह हारे; नहीं मिली एक भी सीट!
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकरˈ की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन सा पक्षीˈ सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
NCERT सिलेबस में ऑपरेशन सिंदूर, क्लास 3 से 12 तक पढ़ाई जाएगी जवानों की वीरगाथा!