अलीगढ़ में सास का दामाद के साथ फरार होना और अब उसी के साथ रहने की जिद दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब अलीगढ़ के ही रोरावर क्षेत्र में एक और बेमेल मोहब्बत की दास्तां ने सबको चौंका दिया। यहां 22 साल की शादीशुदा युवती 15 साल के नाबालिग को लेकर फरार हो गई है। दोनों के परिवार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।
रोरावर क्षेत्र के आसिफ बाग निवासी महिला की शादी करीब सवा साल पहले हुई थी। इन दिनों वह मायके में रह रही थी। इस दौरान मोहल्ले के 15 साल के किशोर से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं। परिजनों और अन्य लोगों को इस तरह शादीशुदा युवती का किशोर के साथ बातें लोगों को खराब लग रहा था। इसी बीच रविवार को अचानक दोनों एक साथ गायब हो गए। काफी देर तक नजर नहीं आने पर दोनों के परिवारों में खलबली मच गई।
पहले युवती के परिवार के लोग लड़के के घर पहुंचे और युवती को भगाने का आरोप लगाया। उधर, एक दिन बाद भी कोई पता न चलने पर सोमवार को लड़के पक्ष के लोग थाने पहुंचे। लड़के की मां ने तहरीर दी। इसमें कहा है कि शादीशुदा युवती उनके बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई है। लड़की वाले तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं व धमकी दे रहे हैं। जबकि उनके परिजन खुद दोनों को तलाश रहे हैं।
पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की। लेकिन उन्होंने लोकलाज के चलते तहरीर देने से मना कर दिया। केवल इतनी मांग की है कि पुलिस किसी तरह युवती को तलाश लाए। हालांकि दोनों के परिवार इससे ज्यादा कुछ भी बताने से बच रहे हैं। इंस्पेक्टर रोरावर शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि महिला पर एक नाबालिग युवक को ले जाने का आरोप है। जांच की जा रही है। महिला व नाबालिग की तलाश में टीमें लगी हैं। उनके मिलने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन किसे भगाकर ले गया है।
You may also like
पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत कई घायल
भाजपा लोगों को धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने के एजेंडे पर काम कर रही
लखनऊ में रेलवे ट्रैक के पास मिले दो शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मनसे ने उद्धव और राज ठाकरे के बीच पुरानी दुश्मनी को याद किया, 'क्या यूबीटी 17,000 मामलों के लिए माफी मांगेगा?'
बबासीर है? हाँ तो अब नहीं रहेगी। यहाँ जानिए बबासीर का घरेलु और पक्का इलाज ι