बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दुल्हन द्वारा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. पहले तो दुल्हन शादी के बाद करीब तीन दिनों तक दूल्हे को अपने आसपास फटकने नहीं दिया और फिर चौथे दिन रात में ही लाखों रुपये की नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित दूल्हे ने कोतवाली में तहरीर देते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कस्बे में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल, युवक बेरोजगार था और इसके चलते उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. पिछले महीने उसने कस्बे के ही एक व्यक्ति से शादी करामे को कहा. उसने उसकी मुलाकात हरियाणा के यमुनानगर में लुटेरी दुल्हन के परिजनों से करा दी. इस दौरान यह तय हुआ था कि दोनों की कोर्ट मैरिज होगी. शादी का पूरा खर्च युवक ही उठाएगा. इसके बाद उसने कोर्ट मैरिज कर ली. तीन दिन दुल्हन घर पर रही. लेकिन बहाने कर उससे दूरी बनाई रही.
फिर वह घर से नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई. युवक का आरोप है कि वह घर से डेढ़ लाख रुपये की नगदी सोने का गले का हार, अंगूठी, कानों के कुंडल, चांदी की पाजेब और छल्ला आदि जेवरात ले गई. वहीं घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मामले की तहरीर मिल गई है. फरार दुल्हन की तलाश शुरू कर दी गई है.
You may also like
उधमपुर मुठभेड़ में सैनिक का सर्वोच्च बलिदान, अभियान जारी
कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की भागीदारी की उम्मीद जताई
मुख्यमंत्री साय का मुंबई दौरा रद्द, दिनेश मिरानिया की अंत्येष्टि में हुए शामिल
Health Tips- क्या आपके शरीर में बार बार बढ़ रहा है यूरिक एसिड़, आहार से दूर करें ये दाल
PM Modi's Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 13,480 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान