Himachali Khabar
हरियाणा प्रदेश के किसानों की पिछले दिनों आग लगाने से फसल राख हुई। आग लगने से फसल जलने पर प्रदेश की सैनी सरकार ने 151 किसानों के लिए मुआवजा जारी कर दिया है। सीएम सैनी ने सोमवार को प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 87 लाख रुपये की राशि डाल दी है। जानकारी के अनुसार प्रभावित किसानों को अगली फसल की बुवाई के लिए खाद-बीज निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। 17 जिलों (अंबाला, मेवात, पलवल, फरीदाबाद और पंचकूला को छोड़कर) में 324 एकड़ क्षेत्र में फसलें आग में जली थी।
आपको बता दें कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दी गई मुआवजा राशि जारी करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पहली बार कृषि विभाग ने भी किसानों को जली फसल का मुआवजा दिया है। ऐसे में किसानों को सामान्य तौर पर मिलने वाले मुआवजे से इस बार दोगुनी राशि मिल रही है। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसान के उत्थान और उसके हित में कार्य कर रही है।
खाद औऱ बीज भी मुफ्त उपलब्ध
हरियाणा प्रदेश में पिछले दिनों खेतों में आग लगने की घटनाओं के कारण संबंधित किसानों से नुकसान के दावे प्राप्त करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला हुआ था। इसके बाद राजस्व विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को दावों का तुरंत सत्यापन करने और अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने के भी आदेश जारी किए गये। इसके बाद सभी प्रभावित किसानों को न केवल मुआवजा जारी कर दिया गया है, बल्कि आगामी फसल की बुवाई के लिए उन्हें खाद और बीज भी सरकार की ओर से फ्री उपलब्ध कराया जाएगा।
You may also like
महेश बाबू की नई फिल्म की चर्चा, Buchi Babu Sana के साथ संभावित प्रोजेक्ट
45 साल से एक ही जगह पर रुकी है इस देश की घड़ी, बाकी दुनिया निकल चुकी हैं कहीं आगे
क्या शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में सब्यसाची के डिज़ाइन में बिखेरा जादू?
KKR vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच और मौसम का हाल? पढ़ें ये रिपोर्ट
पलवल में रेलवे ट्रैक पर मिला बड़ा पत्थर, चालक की सतर्कता से बचा हादसा