नारनौल। राजस्थान के जयपुर में महेंद्रगढ़ जिले के एक कलयुगी बेटे ने मां की पीट-पीटकर मार डाला। घर में वाई-फाई को लेकर मामूली विवाद हुआ था। बस इसी बात पर आरोपी को इतना गुस्सा आया कि हाथ में डंडा उठाकर अपनी मां को पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महेंद्रगढ़ जिले की अरुण विहार कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी लक्ष्मण सिंह अपनी पत्नी संतोष और बच्चों के साथ रहते थे। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे घर में वाई-फाई को लेकर विवाद हुआ था। छोटे बेटे नवीन को इस पर इतना तेज गुस्सा आया कि उसने पिता व बहनों से धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया।
मां बीच-बचाव करने आई, तो वह उसने सारा गुस्सा उस पर निकाल दिया। इस बीच आरोपी की बहन ने इसका वीडियो बना लिया, जिसमें वह अपनी मां पर डंडे बरसाता नजर आ रहा है। उसके चेहरे व सिर पर घूंसे मारता दिख रहा है। मां दर्द से बुरी तरह चीख रही है। उसको छोटी बहन व पिता रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। परिजन घायल संतोष को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का मामला
डीसीपी वेस्ट जयपुर हनुमान प्रसाद ने बताया कि संतोष सिंह महेंद्रगढ़ जिले के खेड़ी तलवान गांव की रहने वाली थीं। 10 साल पहले पति लक्ष्मण सिंह फौज से रिटायर हो गए थे। उनका छोटा बेटा गुस्सैल प्रवत्ति का है। 2020 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन उसकी आदतों की वजह से पत्नी छोड़कर चली गई। उसने बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या के बाद मृतका के बड़े बेटे ओमपाल ने छोटे भाई नवीन के खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
You may also like
महिला वर्ल्ड कप 2025 के आठवें मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, इंग्लिश गेंदबाज़ों के सामने 178 रनों पर सिमटी पारी
चीफ़ जस्टिस बीआर गवई की माँ ने कहा- 'किसी को भी अराजकता फैलाने का अधिकार नहीं'
BAN vs IRE: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट औऱ T20I सीरीज के लिए आयरलैंड टीम की घोषणा, 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
फिजिक्स यात्रा पहुंची आरएसवी
सचिन तेंदुलकर से तुलना और टीम इंडिया में जगह देने की मांग, वैभव सूर्यवंशी