हर मौसम में नरियल देशभर के शहरों में उपलब्ध होता है। नरियल जहां सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंंद होता है। इसी के साथ ही देश में घरों में खाने से लेकर पूजा-पाठ के कार्यों में नारियल का इस्तेमाल किया जाता है।
अक्सर घर पर लोग नरियल लेकर आते हैं। इसके बाद नारियल का सफेद हिस्सा अलग करने के बाद लोग छिलके को फेंक देते हैं। जबकि नारियल के छिलके बड़े ही काम की चीज है। नारियल के छिलको को आप फेंकने के बजाए इन कामों में यूज कर सकते हैं।
एक्सपर्ट बताते हैं कि खाद के लिए नारियल के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसमें पानी मिलाकर कुछ दिनों के लिए छोड़ दें. खाद बनने पर प्रयोग करें.
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को सुखाकर ग्राइंड करें और फिर थोड़ा-थोड़ा कर इसे बॉडी स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
वहीं नारियल के छिलकों से चिड़िया का घोंसला, वॉल पेंटिंग, और होम डेकोरेशन की कई चीजें बनाई जा सकती हैं. बर्तन साफ करें
इसी के साथ ही नारियल के छिलकों को गुच्छे की तरह बनाकर बर्तनों को स्क्रब करें. इससे बर्तन नए जैसे चमक जाएंगे.
You may also like
IPL 2025: दिल्ली पर रोमांचक जीत के बाद KKR कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानें पूरा समीकरण
एक साथ प्रेग्नेंट हुई मां-बेटी. आल्ट्रासाउंड कराने पहुंची हॉस्पिटल. बाप का नाम देखकर डॉक्टर की भी फटी रह गई आंखें 〥
बांग्लादेश के आगामी बजट में सामाजिक सुरक्षा पर जोर, प्रस्तावों को मंजूरी
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आदि विश्वेश्वर बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह में लगा कुंवरा
विपक्ष के संसद के विशेष सत्र की मांग पर सीसीपीए लेगा फैसला : मेघवाल