शादी के बाद अपने पार्टनर के लिए ईमानदार रहना चाहिए… ऐसा तो हर कोई कहता है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनका मन एक पार्टनर से कभी नहीं भरता. वो शादी के बाद भी दूसरों से संबंध बनाते हैं. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी एक महिला ने ऐसा ही किया. वो तो गैर मर्द के प्यार में इस कदर गिर गई कि पति के सामने ही उससे संबंध बनाने लगी. पति पहले तो सोचता रहा कि समय आने पर सब ठीक हो जाएगा. मगर अंत में उसने फांसी लगाकर जान ही दे दी.
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. मामला जिले के ककोड़ थाना क्षेत्र के वैर बादशाहपुर का है. यहां, आसिफ नाम के युवक की रुबीना नामक युवती से शादी हुई थी. मगर रुबीना का किसी और से अफेयर शुरू हो गया. आरोप है कि रुबीना अक्सर अपने घर पर बॉयफ्रेंड सलीम को बुलाने लगी. दोनों आसिफ के बेडरूम में उसी के सामने संबंध बनाते.
इसे देखर आसिफ इस कदर टूटा कि उने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया. परिजनों ने जब शव देखा तो उनकी चीख निकल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला दर्ज किया. अब इस केस में आगामी कार्रवाई जारी है.
रुबीना का था सलीम से अफेयर
आसिफ के परिजनों की मानें तो रुबीना का अपने गांव के सालिम नामक युवक से अवैध संबंध था. आरोप है कि रूबीना अपने पति को नशीली गोलियां देकर बेसुध कर देती थी. फिर उसके बाद पति आसिफ के सामने ही प्रेमी सालिम के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी. इन सब मानसिक उत्पीड़नों और बेइज्जती से आहत होकर आसिफ ने 11 जुलाई की रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
पत्नी मारती थी आसिफ को ताने
पीड़ित आसिफ ने 9 जुलाई को यह पूरी घटना अपने भाई को बताई थी. आसिफ ने कहा था कि वह खुद को बहुत अपमानित और बेबस महसूस करता है. पत्नी रुबीना उसे ताने मारती थी- कम से कम तू ये देखकर तो मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा. जब पीड़ित के भाई ने यह बात अपनी भाभी के भाई को बताई तो उसने कहा कि तेरा भाई आसिफ उसकी बहन के लायक नहीं है, उसका मर जाना ही बेहतर है. ककोड़ पुलिस ने रुबीना, सालिम और शाहरुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
You may also like
सोना चमकाने चमकाने के बहाने बड़ी साजिश, घर में घुस कर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार
मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'
अधीर रंजन चौधरी ने बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
अमित शाह 8 अगस्त को मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का करेंगे शिलान्यास, अयोध्या की तरह चमकेगा पुनौरा धाम
'माउंट आबू को बैंकॉक बनाया जा रहा', देह व्यापार के जिक्र वाले BJP नेता के बयान से हंगामा