संभल। नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी महिला प्रेमिका से मिलने उसके घर जा पहुंच गया। कमरे से आवाजें आने पर स्वजन को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही युवक को पकड़ लिया गया और उसे बंधक बना लिया। गांव में चली पंचायत के बाद भी कोई हल नहीं निकला है।
एक गांव निवासी युवक का गांव की ही एक महिला के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों चोरी छिपे मिलते भी थे। सोमवार को भी पति की गैर मौजूदगी में महिला ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। इस दौरान स्वजन को जब कमरे से काफी देर तक आवाजें आती रहीं तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो युवक में छिप गया।
महिला के स्वजन ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे बंधक बना लिया। मामले की जानकारी गांव में तेजी से फैल तो मौके पर युवक के स्वजन भी पहुंच गए। दोनों पक्षों के स्वजन में जिम्मेदारों के बीच पंचायत चली, जो देर रात तक चलती रही, लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। पंचायत के दौरान महिला के पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रखने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह अब उसके साथ कोई संबंध नहीं रखेगा।
पंचायत में आपसी सहमति न बनने पर मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव बालियान ने बताया कि मामले की जानकारी है। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो रहा है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

इसे पढ़ने के बाद तम्बाकू चबाना छोड़ दोगे सिर्फ दिनों में. तंबाकू छोड़ना नामुमकिन नहीं, बस चाहिए सही जानकारी और मजबूत इच्छाशक्ति

सिर्फ़ 50 पैसे का चुना लाखों रुपए की दवाइयों पर भारी साबित होने वाला आयुर्वेदिक उपाय!

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न

पुलिस की लाठीचार्ज पर महासभा ने दी आंदोलन की चेतावनी

पवित्र जोड़ा साहिब यात्रा का भाजपा करेगी भव्य स्वागत एवं अभिनंदन: संजय गुप्ता




