Wedding Viral Video: शादी के दौरान जब वरमाला का रस्म निभाया जाता है तो दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom News) के घरवाले मस्ती करना नहीं भूलते. सोशल मीडिया के दौर में शादियों के कई अनोखे वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. शादी का सीजन (Wedding Season) शुरू हो चुका है. इसी कारण कई मजेदार और दिलचस्प वीडियोज सामने आ रहे हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में, एक दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला होता है, तभी कहीं से एक महिला हाथ में वरमाला लेकर आती है और फिर उस पर कूद जाती है. इस बीच मेहमान अजीब नजारा देखकर दंग रह जाते हैं.
शादी के मंडप में हुआ खतरनाक स्टंट
वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) मंडप में बैठकर शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं. दूल्हा जैसे ही हाथ में सिंदूर लेकर उठता है तो वहां पर मौजूद एक महिला वरमाला लेकर उस पर कूद पड़ती है. हालांकि, माला दूल्हे के गले में नहीं पड़ती, और वह बुरी तरह से गिर जाती है. ऐसा बेहद कम ही देखा जाता है, जब दुल्हन की घर की कोई महिला दूल्हे के साथ खतरनाक मजाक करने के लिए ऐसे दौड़ पड़े. दूल्हा भी बेहद घबरा गया. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्पेशल मोमेंट्स’.
वीडियो देख लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज के साथ यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो देखने के बाद, कई लोगों ने अनुमान लगाया कि लड़की दूल्हे से प्यार करती है और वह उससे शादी करना चाहती है. एक यूजर ने लिखा, ‘यह कोई शरारत हो सकती है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस रिश्ते को क्या नाम दें?’ जबकि एक अन्य ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ एक यूजर ने तो कुछ अलग ही सोच रखी, उसने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये कहीं का वेडिंग रिचुअल है शायद.’
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना मर्द, लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़, माथा पीट रहे दोनों ι
गूगल पिक्सल अब मेड इन इंडिया: ट्रंप टैरिफ ने खोला भारत का रास्ता
Transfer Express ran late night in UP: 11 डीएम और 33 IAS अफसर बदले,शिशिर की जगह विशाल सिंह नए सूचना निदेशक
पारंपरिक कोंकण शैली में स्वादिष्ट और कुरकुरे कच्चे कटहल का व्यंजन बनाएं, घर में सभी को पसंद आएगा
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ι