‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म में कमरे को लेकर सर्किट का एक डायलॉग है – भाई, ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया…! सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही छोटे से कमरा चर्चा में है। दरअसल, मामला बेंगलुरु का है। यहा एक बंदा किराए पर मकान खोज रहा था। उसे सोशल मीडिया पर कमरा तो मिला… लेकिन जब उसने किराया देखा तो भाई का दिमाग घूम ही गया। ऐसे में शख्स ने Nobroker के कमरे वाले विज्ञापन का स्क्रीनशॉट लिया और Reddit पर पोस्ट कर दिया, जिसका बाद मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने कहा कि बेंगलुरु में आपका स्वागत हैं!
इस कमरे का रेंट इतना ज्यादा क्यों है? यह कमरा ‘नो ब्रोकर’ ऐप पर लिस्टेड है। इसका किराया और डिपॉजिट जानकर लोगों के होश उड़ गए। Reddit यूजर @_saiya_ ने तीन दिन पहले बेडरूम की तस्वीर पोस्ट की। बंदे ने गुस्सा जाहिर करते हुए कैप्शन में लिखा- आखिर क्यों? इस बेडरूम के लिए 12 हजार… कोई गधा होगा, जो इसके लिए इतनी रकम देगा। तस्वीर में कमरे में दीवारे ज्यादा और खाली जगह कम नजर आ रही है। क्योंकि भैया, खाली जगह को तो बेड ने कवर कर रखा है। बिस्तर के ऊपर ही बिजली का मीटर और एक रोशनदान है। कुल मिलाकर कमरा देखकर ऐसा लग रहा है कि भाई ये जेल का रूम है!
12 हजार किराया और 50 हजार डिपॉजिट…
‘नो ब्रोकर’ पर यह कमरा किराए के लिए लिस्टेड है। जहां इसकी कुल16 तस्वीरें डाली गई हैं। इन तस्वीरों में कमरे का स्पेस और उसमें मौजूद अन्य चीजों को देखा जा सकता है। साइट पर फ्लैट की डिटेल भी हैं, जिसके अनुसार- यह कमरा बेंगलुरु के महादेवपुरा इलाके में है। यह 400 स्क्वायर फीट का है। इसका हर महीने का किराया 12000 रुपये है। और हां, इस कमरे के लिए किराएदार को 50,000 का डिपॉजिट भी भरना होगा। कमरे का साइज और अमाउंट जानकर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कमेंट किए। एक यूजर ने कहा – ये टॉयलेट है जिसे बेडरूम बना दिया गया। दूसरे ने लिखा – इसने इतने स्विच क्यों दे रखे हैं? मेरे घर में दो कमरों को मिलाकर भी इतने स्विच नहीं हैं! वैसे आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।
You may also like
महाराष्ट्र : अबू आजमी ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार से तुरंत एक्शन लेने को कहा
गर्मी में गर्भवती महिलाओं को विशेष देखभाल की ज़रूरत, विशेषज्ञ ने दी अहम सलाह
मलावी में एमपॉक्स के छठे मामले की पुष्टि
IPL 2025, GT vs SRH: राशिद खान के कैच ने बदल दिया मैच का रुख, ट्रैविस हेड का विकेट रहा टर्निंग पॉइंट
JCB से जमीन में दफन कर दिए 6 पिल्ले… गड्ढे के पास ही बैठी रही मां, दूध पिलाने आए जीव प्रेमी को लगी खबर तो 0 घंटे बाद जिंदा निकाले 〥