कई लोगों का पसंदीदा स्नैक मैगी (Maggi) है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसको पसंद करते हैं. लोग इसे इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि यह टेस्टी और जल्दी बन जाती है. कई लोग मैगी (Maggi) के साथ तरह-तरह के एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं. कई काफी शानदार होते हैं तो कई दिखने में ही अच्छे नहीं लगते हैं. जिसको देखकर आप भी कहेंगे, ‘कौन हैं यह? कहां से आते है…’ एक महिला ने मैगी में दही डालकर (Woman Makes Maggi With Curd) खाया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया.
इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @acnymph ने शेयर किया है. तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैगी और दही खाने की आत्मा है.’ तस्वीर देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और गजब के रिएक्शन दिए. किसी ने इसे पाप बताया तो किसी ने सबसे बेकार कॉम्बिनेशन बताया.
इस ट्वीट को 16 नवंबर को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 160 से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सेकड़ों लोगों ने इस पोस्ट पर अपना दर्द बयां किया है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं….
You may also like
पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हमले पर विक्रम मिसरी ने क्या बताया
हार्ट अटैक से होने वाली ब्लॉकेज को पीपल के पत्तों से करें दूर ˠ
प्याज काटते वक्त आंखों में आंसू क्यों? जानें इसका वैज्ञानिक कारण और बचाव के उपाय
मुनाफे में 362% की उछाल और ₹23 के डिविडेंड ऐलान बाद BSE Share पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, 8% उछला भाव
Health Tips- अस्थमा के मरीजों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, जानिए इनके बारे में