भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने इस महीने कुल 6,87,220 यूनिट्स डिस्पैच किए. जो सितंबर 2024 के 6,37,050 यूनिट्स की तुलना में कुल 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. अगस्त 2025 में (5,53,727 यूनिट्स) के मुकाबले 24 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
साल-दर-साल 19 प्रतिशत की ग्रोथइतना ही नहीं, सितंबर में कंपनी ने 3,23,230 वाहन रजिस्ट्रेशन पूरे किए, जो साल-दर-साल 19 प्रतिशत की ग्रोथ को दिखाता है. सितंबर के इतिहास के लिए काफी खास रहा है. कंपनी ने 125 मिलियन टू-व्हीलर के प्रोडक्शन का रिकॉर्ड पार कर लिया. ये उपलब्धि हासिल करने वाली हीरो भारत की पहली टू-व्हीलर कंपनी बन गई है.
का सबसे बड़ा योगदान हमेशा से मोटरसाइकिल सेगमेंट में रहा है. सितंबर 2025 में कंपनी ने 6,26,217 मोटरसाइकिल्स बेची. ये आंकड़ा पिछले साल (5,97,529 यूनिट्स) से लगभग 5 प्रतिशत से ज्यादा है. वहीं अगस्त 2025 (5,01,523 यूनिट्स) के मुकाबले भी अच्छी ग्रोथ दर्ज हुई है. हालांकि YTD ( अप्रैल से सितंबर) सेल में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. जहां इस साल 28,02,266 यूनिट्स सेल हुई वहां पिछले साल ये आंकड़ा 28,57,090 यूनिट्स था.
स्कूटर सेगमेंट बना ग्रोथ इंजनजहां मोटरसाइकिल बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली, वहीं स्कूटर सेगमेंट ने कंपनी की किस्मत चमका दी. सितंबर 2025 में हीरो ने 61,003 स्कूटर यूनिट्स डिस्पैच कीं जो सितंबर 2024 (39,521 यूनिट्स) से 54% ज्यादा है. YTD बेस्ड पर भी स्कूटर सेल्स 29% की बढ़ोतरी के साथ 2,55,506 यूनिट्स पर पहुंच गई.
EV सेगमेंट का जलवाहीरो की EV सब्सिडियरी Vida ने भी सितंबर 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. कंपनी ने 12,736 EV यूनिट्स रजिस्टर किए. EV मार्केट शेयर पिछले साल के 4.7% से बढ़कर अब 12.2% हो गया है. खासकर Vida VX2मॉडल की डिमांड कई शहरों में सप्लाई से ज्यादा है, जिससे EV पोर्टफोलियो को बड़ी ताकत मिली.
फेस्टिव सीजन का फायदाGST सुधार और फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने हीरो की सेल्स को और रफ्तार दी है. कंपनी ने पिछले एक साल में 12 नए या अपडेटेड प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिससे ग्राहकों की बुकिंग और डीलरशिप विजिट्स में बड़ा इजाफा हुआ.
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग