सर्दियों के मौसम में करी पत्ता का पौधा सूखने मुरझाने लगता है क्योकि इस मौसम में पौधे में कोहरे और पाले का काफी प्रभाव पड़ने लगता है जिससे पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। ठंड के मौसम में करी पत्ता के पौधे को धूप में रखना चाहिए और पौधे में दो तीन दिन छोड़कर पानी देना चाहिए। आज हम आपको करी पत्ता के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को पाले के साथ कीट रोग से भी बचाती है इस चीज में कई तत्व के गुण होते है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए हम आपको लकड़ी और गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है। गोबर के उपले की राख करी पत्ता के पौधे के लिए जैविक खाद का काम करती है राख को पौधे में डालने से पौधे को गर्मी मिलती है जिससे पाले का प्रभाव पौधे में ज्यादा नहीं होता है और कीट, फंगस, रोग भी पौधे को नहीं लगते है। करी पत्ता के पौधे में गोबर के उपले की राख डालने से पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है। राख का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगकरी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है राख का उपयोग करने के लिए पहले करी पत्ता के पौधे में पानी की हल्की सिंचाई करनी है फिर राख का छिड़काव पौधे में करना है जिससे पौधे की पत्तियों में से राख नीचे नहीं झड़ेगी। ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से होगी और पौधे में हरी-हरी पत्तियां निकलने लगेगी और पौधे में कीट रोग की समस्या भी नहीं आएगी। करी पत्ता के पौधे में राख का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है।
You may also like
भारत 2025 में बनेगा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2028 में जर्मनी से भी होगा आगे
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में छह की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
नारी वंदना का ढोंग रचने वाली भाजपाइयों की सोच महिला विरोधी : अखिलेश यादव
गर्मियों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं ये पेडस्टल फैन, अमेजन सेल में पा सकते हैं 48% तक का डिस्काउंट
नौकरी में चाहिए सफलता तो घर की इस दिशा में लगाएं दौड़ते हुए 7 घोड़ों की तस्वीर, जल्द होने लगेगी तरक्की 〥