Himachali Khabar
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज रविवार यानि 25 मई 2025 के दिन भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच मौसम विभाग ने वेदर फॉरकास्ट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहेगा, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून-पूर्व बारिश और गरज-चमक की संभावना है। जानिए कल कहां कैसा मौसम रहेगा।
यहां भी गर्मी का कहर
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में कल मौसम गर्म और शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीबन रहने की संभावना है। हवा में नमी का स्तर 20-30त्न रहेगा, और हवा की गति 7-10 किमी/घंटा रहेगी। मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में भी भंयकर गर्मी
वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी, जहां अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। धूल भरी आंधी (40-50 किमी/घंटा) की भी संभावना है।
हरियाणा राज्य का मौसम
मौसम पूर्वानुमान :- हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 26 मई तक खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में हल्के बादल तथा धूलभरी हवाएं चलने की संभावना है। परंतु 26 मई रात्रि से हवा में बदलाव तथा पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित जिससे 27 मई से 29 मई के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बरसात की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है जिससे दिन के तापमान में गिरावट संभावित।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
You may also like
PBKS vs RCB Head to Head: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अंडर-16 डेविस कप में भारत से हार के बाद पाक खिलाड़ी के खेल भावना के विपरीत व्यवहार से आक्रोश
Whatsapp Image Scam : सावधान! ये फोटो खाली कर देगी आपका बैंक अकाउंट, पढ़िए नए साइबर स्कैम के बारे में
NPCI New Rules : एनपीसीआई के नए एपीआई नियम, इस तारीख से कुछ यूपीआई लेनदेन पर लगेंगी सीमाएं
Bihar Elections: 29 मई से दो दिवसीय बिहार दौरे पर पीएम मोदी, होगी ताबड़तोड़ रैलिया और जनसभाएं