गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया. जहां शादी के 11 साल बाद महिला ने पति से तलाक मांगा है. महिला का मैकेनिकल इंजीनियर पति अब अपना जेंडर चेंज कर महिला बनना चाहता है. यहां तक कि पति ने मेडिसिन लेना भी शुरू कर दिया है. वह महिलाओं की तरह श्रृंगार करता है, साड़ी पहनता है. इतना ही नहीं उसने आधार कार्ड में भी अपना नाम बदलवा लिया है. परिवार के लोगों समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो पत्नी ने तलाक मांगा.
जब बात आगे बड़ी तो पति-पत्नी ने आपसी सहमति होने पर परिवार न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दी है. इसी महीने फैमिली कोर्ट दोनों की तलाक की अर्जी पर फैसला करेगी. इंजीनियर ने समझौते के तहत पत्नी को 18 लाख रुपए भी दे दिए हैं. इस मामले में वकील शबनम खान ने बताया कि कोर्ट में वाद दायर है. इस दौरान जब मैंने महिला से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले दिन यह देखकर मुझे लगा कि शायद मेरे पति ने हंसी मजाक में ऐसा किया होगा.
मगर वह रोज ही साड़ी पहनने लगा और मेकअप करने लगा. तब मैंने उससे ऐसा करने के पीछे कारण पूछा, इस पर मेरे पति ने जवाब दिया कि वह रोज ही साड़ी पहनेगा क्योंकि उसे महिला बनना है. इस पर मैं शॉक हो गई. मैंने उसे समझाया, मगर वह नहीं माना. घरवालों से बोला-मुझे पुरुष नहीं औरत समझा जाए इसके बाद मैंने घरवालों को यह बात बताई. घर वालों ने भी समझाया, मगर वह नहीं माने और बोला-मुझे पुरुष नहीं औरत समझा जाए. पति ने जब किसी की नहीं सुनी तो उसने तलाक लेने का फैसला किया.
पहले तो उसका पति तलाक के लिए राजी नहीं हुआ, मगर बाद में वह तैयार हो गया. दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है. इसी महीने फैमिली कोर्ट दोनों की तलाक की अर्जी पर फैसला करेगी. आपको बता दें, दोनों की शादी 2013 में हुई थी. उसका पति मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है. दोनों का शादी के चार साल बाद 2017 में बेटा हुआ. 2021 तक दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था. जब वह बैंगलुरु से लौटा तो उसका व्यवहार बदल गया.
You may also like
फांसी देने से पहले जल्लाद कैदी के कान में कहता है एक बात• क्या आप जानते हैं इसका राज़? ♩
Firing Between Security Forces And Terrorists In Udhampur : उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, एक जवान शहीद
BPL Ration Card: फ्री राशन सिर्फ इनको मिलेगा, नए नियम लागू!
VIDEO: हेनरिक क्लासेन ने मारा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, 107 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद
पहलगाम हिंसा को मनोहर लाल ने बताया 'असहनीय', बोले- पाकिस्तान को दे रहे हम माकूल जवाब