Next Story
Newszop

गजब है 1 करोड़ घरों तक पहुंचने वाली ये कार, इन 5 कारणों से बिकती है सबसे ज्यादा

Send Push

मारुति सुजुकी की वैगनआर ने हाल ही में दुनिया में नया इतिहास रचा है. वैगनआर ने दुनियाभर में 1 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. भारत ने इस बिक्री में 34 फीसदी का योगदान दिया है. देश में 32 लाख लोग वैगनआर खरीद चुके हैं. करीब 25 साल से भारतीय बाजार में मौजूद वैगनआर को लगातार पसंद किया जा रहा है. आज जानते हैं वैगनआर की वो 5 खूबियां, जिनकी वजह से ये कार खूब बिकती है.

मारुति का भरोसा

मारुति वैगनआर को इंडिया में लॉन्च हुए 25 साल से ज्यादा हो गए हैं. आज भी वैगनआर लोगों की पसंद बनी हुई है. इसकी बिक्री एक सबसे बड़ा कारण मारुति का भरोसा है. आज देश में लगभग हर छोटे बड़े शहर और कस्बों में मारुति के सर्विस सेंटर मौजूद हैं. यही वजह है कि मारुति की कारों के ज्यादा खरीदा जाता है. वैगनआर भी कई सालों से मौजूद होने की वजह से लोगों की भरोसेमंद बन गई है. सर्विस और मेंटेनेंस आसान है. पार्ट्स भी कम दाम में हर जगह आसानी से मिल जाते हैं.

इंजन और माइलेज

साइज में बड़ी होने के साथ-साथ मारुति में ठीक-ठाक पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है. ये दो इंजन ऑप्शन में आती है. पहला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है. छोटे इंजन के साथ CNG का किट का ऑप्शन आता है. सबसे खास बात मारुति का माइलेज है. पेट्रोल से चलने वाली वैगनआर हाईवे पर 23 से 25 किमी/लीटर का माइलेज आराम से निकाल देती है, जबकि सीएनजी से चलने पर ये 34 किलोमीटर/किलोग्राम तक जा सकता है.

image

डिजाइन और स्पेस

शुरू में वैगनआर के डिब्बे जैसे डिजाइन को ज्यादा पसंद नहीं किया गया था, लेकिन बाद में कुछ अपडेट के बाद ये लोगों को काफी पसंद आने लगी है. सबसे बड़ी बात इसकी प्रैक्टिकलिटी है. इसमें एक तो बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे ये गांव और खराब रास्तों में चलाने के लिए फिट बैठती है. इसके अलावा अंदर बढ़िया हैड रूप, लैग रुम और 5 लोगों के लिए पर्याप्त स्पेस मिल जाता है.

कीमत

मारुति वैगनआर एक ऐसे सेगमेंट की कार है, जो बिक्री हमेशा आगे रहती है. कम बजट वाली हैचबैक कार पहली कार खरीदारों के सबसे पसंदीदा हैं. कम बजट में आने की वजह से भी वैगनआर ज्यादा बिकती है. इसकी कीमत ₹5.79 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹7.62 लाख तक जाती है. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत है. नोएडा में ऑन-रोड कीमत ₹ 6.61 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए ₹ 8.66 लाख तक जाती है.

फीचर्स

वैगनआर में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल को आसान और आरामदायक बनाते हैं. इसमें 60:40 स्प्लिट सीट्स, जिससे सामान रखने में सुविधा होती है, ड्यूल-टोन इंटीरियर, जो केबिन को स्टाइलिश बनाता है. टिल्ट स्टीयरिंग, जिससे ड्राइविंग में आसानी होती है. मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, जो ड्राइवर को जरूरी जानकारी देता है. इसके अलावा, रियर पार्सल ट्रे, एसी हीटर और 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.

Loving Newspoint? Download the app now