ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कटक जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटो में हिंसक झड़क हो गई है। मामले में बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं के बाद ओडिशा सरकार ने सख्त कदम उठाया है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और अन्य इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल पर अस्थायी रोक लगा दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार यह रोक आज शाम सात बजे से कल शाम सात बजे तक लागू रहेगी। बता दें कि यह प्रतिबंध कट्टक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, कट्टक डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) और 42 मौजा इलाके में प्रभावी रहेगा।
वहीं इस मामले में राज्य सरकार का कहना है कि गलत सूचना, अफवाह और भड़काऊ सामग्री के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम जरूरी था। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए अधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, और सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पूर्व सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने कट्टक शहर में दो गुटों के बीच बढ़ते तनाव और हिंसक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
मामले में बीजेडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पटनायक ने कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और हालात को और बिगड़ने नहीं देंगे। पटनायक ने कहा कि ओडिशा की परंपरा हमेशा से भाईचारे की रही है और सभी को मिलकर इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए।
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली