ELSS Mutual Funds Returns: म्यूचुअल फंड में SIP करना एक उत्तम निवेश तकनीक माना जाता है। यह आपको लंबे समय तक कंपाउंडिंग का लाभ दिलाता है जो आपकी प्रॉपर्टी को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
इस लेख में हम उन ELSS म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, जो पिछले 5 वर्षों में औसतन 20% से अधिक का रिटर्न दिया है। पहले हम यह जानेंगे कि ELSS म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं। उसके बाद हम आपको उन म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे, लेकिन इसके बारे में जानने के लिए आपको अंत तक यह आर्टिकल पढ़ने की जरुरत है :-
ELSS Mutual Fund क्या है?ईएलएसएस म्यूचुअल फंड्स को ‘टैक्स सेविंग’ म्यूचुअल फंड्स भी कहा जाता है। इसमें निवेश करने पर आपको 3 साल का लॉक-इन पीरियड देना होता है। इसके तहत, आपको इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलती है। ईएलएसएस म्यूचुअल फंड में पैसा इक्विटी, डेट और गोल्ड आदि में निवेश किया जाता है।
बीते 5 वर्षों में सबसे ज्यादा रिटर्नक्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ने पिछले 5 वर्षों में औसत 29.98 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। यदि आपने 5 साल पहले इस फंड में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आपकी निवेश राशि अब तक लगभग 3.70 लाख रुपये के करीब हो चुकी होती।
“इस फंड ने पिछले 5 वर्षों में औसत 24.26 प्रतिशत का सालाना रिटर्न दिया है। यदि आपने 5 साल पहले इस फंड में निवेश किया होता, तो आपकी निवेश राशि बढ़कर करीब 2.90 लाख रुपये की हो चुकी होती। यह फंड पिछले 5 सालों में औसत 20.57 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर आपने इस फंड में एक लाख रुपये निवेश किया होता, तो 5 वर्षों में आपका रिटर्न बढ़कर 2.55 लाख रुपये का हो गया होता।
You may also like
जींद : दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान जला
उज्जैन में आतंकवाद के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बिछाकर चप्पल मारी
भोपालः यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में पानी की जांच करने पहुंची टीम
इंदौरः नगर निगम के डंपर की टक्कर से छह वर्षीय बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
Small vs Mid vs Large Cap Stocks: Which Grows Your Wealth Faster?