Next Story
Newszop

विधवा भाभी सेˈ बोला देवर- भैया की जगह मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े

Send Push

कहते हैं कि आज के युग में किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. कई बार किसी पर भरोसा करना हमें भारी भी पड़ सकता है. सबसे ज्यादा दुख तो तब होता है जब अपने ही हमें धोखा दे दें. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है. यहां एक देवर पर अपनी ही विधवा भाभी से शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां 6 महीने पहले एक महिला के पति की मौत हो गई. विधवा हुई तो देवर ने उससे नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दीं. कहने लगा- भाभी आप फिक्र मत करो. मैं आपसे शादी करूंगा. आपको भैया की तरह ही प्यार करूंगा. टूटे हुए को अगर किसी का सहारा मिल जाए तो उससे ज्यादा उसे क्या ही चाहिए. भाभी भी अपने देवर की बातों में आ गई. उसने देवर पर भरोसा किया.

कई बार बनाए संबंध

देवर ने फिर भाभी से शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया. दोनों के बीच कई बार संबंध बने. मगर कुछ दिन बाद देवर का मन भाभी से ऊब गया. भाभी को शक हुआ तो उसने देवर पर शादी का दबाव बनाया. तब देवर पहले तो टालमटोल करता रहा. मगर बाद में बोला- मैं किसी और से प्यार करता हूं. आप मेरा पीछा छोड़ दो. यह सुनकर भाभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. पहले पति का साथ छूटा और अब देवर से दगा मिली.

पुलिस को दी शिकायत

महिला ने देवर को समझाने की कोशिश की. मगर वो अपनी जिद पर अड़ा रहा. तंग आकर महिला फिर टड़ियावां थाने पहुंची. ॉयहां महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि देवर ने झांसा देकर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए. अब किसी अन्य लड़की से शादी करने की बात कह रहा है. पुलिस ने देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.

Loving Newspoint? Download the app now