अगली ख़बर
Newszop

iPhone Pocket: जितने में आता है एक नया फोन! उतने में मिलेगा iPhone रखने के लिए ये कवर

Send Push

iPhone के लिए Apple ने एक नई एक्सेसरीज iPhone Pocket को लॉन्च कर दिया है, इसे Issey Miyake (जापानी फैशन लेबल) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. ये एक लग्जरी सॉक है, इसे आप क्रॉस बॉडी कैरीइंग पाउच भी कह सकते हैं. रिब्ड मेश स्ट्रक्चर वाले इस लग्जरी सॉक में एयरपॉड्स, आईफोन और छोटे-मोटे प्रोडक्ट्स को आसानी से रखा जा सकता है. आइए जानते हैं कि iPhone Pocket के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे और इसे कौन-कौन सी खूबियों के साथ उतारा गया है.

iPhone Pocket Price: इतनी है कीमत

छोटे स्ट्रैप वाले आईफोन पॉकेट की कीमत 149.95 डॉलर (लगभग 12,900 रुपए) और लंबे स्ट्रैप वाले वर्जन की कीमत 229.95 डॉलर (लगभग 20,300 रुपए) तय की गई है. छोटे स्ट्रैप वाला वर्जन काले रंग तो वहीं लंबा वर्जन नीलम, दालचीनी और काले रंग में उपलब्ध है. भारत में इस कीमत में आमतौर पर एक बजट और मिड रेंज फोन आसानी से मिल जाता है जिस कीमत में आईफोन रखने के लिए इस कवर को लॉन्च किया गया है.

iPhone Pocket की खासियतें

इसे 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनाया गया है जिससे कि आईफोन इसमें आसानी से फिट हो जाता है. इसका फैब्रिक ऐसा है कि डिवाइस को निकाले बिना आप आईफोन की स्क्रीन आसानी से देख सकते हैं. कंपनी इसे वियरेबल पॉकेट बता रही है जो फैशन और फंक्शनैलिटी दोनों के लिए बेस्ट है.

इन देशों में ही मिलेगा आईफोन पॉकेट

इस एक्सेसरीज को कई तरीके से पहना जा सकता है जैसे कि कंधे, कलाई या फिर हैंडबैग के साथ भी इसे लगाया जा सकता है. कंपनी ने बताया है कि ये लिमिटेड एडिश है और फिलहाल इसे ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जापान, इटली, चीन, साउथ कोरिया और सिंगापुर समेत चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा. एपल लवर्स इस नई एक्सेसरीज की मदद से आईफोन को सुरक्षित रख सकते हैं लेकिन ये महंगा तरीका साबित हो सकता है.

भारत में कब होगा लॉन्च?

खबर लिखे जाने तक फिलहाल ऐपल की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि आखिर इसे कब तक भारत में उतारा जा सकता है. ये लिमिटेड एडिशन रिलीज है तो ऐसे में हो सकता है कि कंपनी इसे केवल इंटरनेशनल मार्केट तक ही एक्सक्लूसिव रखे.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें