बांदा। ससुराल में काफी दिनों से रह रहे दामाद से ससुर ने अपने घर जाने को कह दिया, तो यह सुनकर दामाद को इतना गुस्सा आ गया कि उसने ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी दामाद पर केस दर्ज किया.
मामला बिसंडा थाना इलाके के बरौली गांव का है. जहां के रहने वाले सिधुवा का उसके दामाद शैलेंद्र से विवाद हो गया, जिस पर ससुर सिधुवा ने दामाद को अपने घर जाने के लिए कहा. इतनी बात पर गुस्साए दामाद ने लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर घरवाले आए, लेकिन तब तक सिधुवा बुरी तरह घायल हो गया था.
परिजन अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि सिधुवा ने अपनी बेटी संगम की शादी 6 साल पहले आरोपी शैलेंद्र से की थी. शैलेंद्र अपने घर में हमारी बेटी को प्रताड़ित करता था. मारपीट करता था, जिससे पत्नी संगम मायके आ गयी थी और पिछले 3 साल से मायके में ही थी.
ASP शिवराज ने बताया कि आरोपी शैलेंद्र 20 दिन पहले एक कार्यक्रम में ससुराल आया था, तब से यहीं रह रहा था. ससुराल वाले दामाद से संगम को साथ ले जाने की बात कह रहे थे. दामाद ले जाने को मना कर रहा था. कह रहा था कि कुछ दिन और रुकने दो. बस, इस बात को लेकर ससुर और दामाद में विवाद हो गया और उसने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दे दिया और मौके से भाग निकला. हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत
गोविंदा और सुनिता के बीच तलाक की अफवाहें: क्या है सच?
मेष राशिफल 23 अगस्त 2025: आज सितारे खोलेंगे आपके भाग्य का राज!
Indore: मुक्तिधाम से गायब हो गई 'खोपड़ी', चिता पर रखे थे अंडे, शराब और सिंदूर... आखिर कौन है जिसने कर दी तंत्र क्रिया?
पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया 2025 का करेंगे उद्घाटन