बॉलीवुड में पिछले कई दिनों से सेलेब्स के तलाक और ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे भी कपल है, जो सालों से एक दूसरे के प्यार में है। लेकिन इन कपल्स ने अबतक शादी नहीं की है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी हसीना (Actress) के बारे में बताने जा रहे है। जो पिछले 12 सालों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह रही हैं और काफी खुश भी है।
12 साल से इस एक्टर के साथ लिव इन में रह रही है एक्ट्रेसदरअसल हम जिस एक्ट्रेस (Actress) की बात कर रहे है, वो मुग्धा गोडसे है। आपको बता दें, मुग्धा साल 2013 से एक्टर राहुल देव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही है, दोनों ने आधिकारिक तौर पर शादी नहीं की है। राहुल की पत्नी रीना देव के निधन के बाद उन्होंने मुग्धा के साथ नया जीवन शुरू किया था। दोनों कई बार पब्लिक के बीच यह बात खुलकर कह चुके हैं कि उनकी शादी कि फिलहाल कोई योजना नहीं है। उनका मानना है कि वे पहले से ही एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।
12 साल का मनाया जश्नआपको बता दें, एक्टर राहुल देव और एक्ट्रेस (Actress) मुग्धा गोडसे ने गुरुवार को अपनी ’12 साल की जर्नी’ को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें वे एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे है।
एक्ट्रेस मुग्धा गोडसे ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों एक बेंच पर बैठे हुए एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाले बैठे हुए हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 12 साल… (कौन गिन रहा है) राहुल देव।
कई भाषाओं में कर चुके है कामराहुल और मुग्धा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। राहुल देव मॉडल के साथ ही एक शानदार एक्टर भी हैं। वह फिल्मों के साथ ही टीवी शोज में काम कर चुके है। वह हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी समेत अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
फिल्मों में कर चुके है कामराहुल देव के करियर की बात करे तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में हिंदी फिल्म ‘चैंपियन’ से की थी, जिसमें उन्होंने खलनायक की भूमिका निभाई और साल 2001 में राहुल फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्मों में कदम रखा और 2009 की फिल्म ‘सागर अलियास जैकी रीलोडेड’ में ‘शेख इमरान’ की भूमिका निभाई। इसके अलावा, वह कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। राहुल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 10वें सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं।
You may also like

देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बना रहा नोएडा, पहले नंबर पर दिल्ली

बग़ीचे में इसˈ व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….﹒

हरियाणा: IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में हाईकोर्ट का CBI जांच से इनकार, SIT की स्टेटस रिपोर्ट के बाद सुनाया फैसला

Chanakya Niti: पतिˈ को भिखारी से राजा बना देती है ऐसी स्त्रियां, इनसे शादी कर चमक उठता है भाग्य﹒

YouTube की कमाई से भरी कॉलेज की फीस, DU की स्टूडेंट ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी कहानी, तो वायरल हो गई पोस्ट





