नागपुर में पुलिस ने एक काउंसलर को गिरफ्तार किया है जो काउंसलिंग के बहाने अबतक 50 छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेल कर चुका है। उसकी आदतें सुनकर हैरान हो जाएंगे।
नागपुर पुलिस ने एक सनसनी मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक काउंसलर की काली करतूतों का पर्दाफाश हुआ है। यह शख्स छात्राओं को काउंसलिंग के नाम पर अपने जाल में फंसाता था और फिर उनके साथ दुष्कर्म कर उनका वीडियो बना लेता था और उन्हें ब्लैकमेल किया करता था। सबसे बड़ी बात ये है कि यह काउंसलर सुंदर महिलाओं और लड़कियों को ही अपना निशाना बनाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। इसका पता तब चला जब एक छात्रा ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराई।
मामले के पीड़ित संदीप आर पाटिल ने बताया कि उसने हमारे घर की एक महिला के साथ छेड़खानी की थी। वह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर गलियों में घूमता था और मौके का फायदा उठाते ही महिलाओं के शरीर को छूने की कोशिश करता था। किसी महिला को सामने से स्पर्श करता था, तो किसी को पीछे से स्पर्श करके भाग जाता था। इन लोगों ने सीसीटीवी फुटेज निकाला जिसमें साफ दिख रहा है कि वह एक महिला को पीछे से छूते हुए भागा जा रहा है। फरियादी ने बताया कि वह बाइक चलाते हुए सुंदर महिलाओं को ही ढूंढता रहता था और उनके साथ ही ये हरकत करता था।
इस शख्स से जुड़ा पहला मामला नवंबर महीने में नागपुर के हुड़केश्वर थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद अबतक तीन केस दर्ज हुए हैं और पुलिस को उम्मीद है कि पीड़तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। पुलिस ने पीड़ितों से अपील की है कि वे बिना डर के थाने में आएं और अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताएं तभी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले में एक कमेटी भी स्थापित की गई है, जिसका नेतृत्व आईपीएस स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बताया कि आरोपी सर्टिफाइड काउंसलर है और जगह जगह जाकर सेमिनार करता था। वह 12वीं पास कर लेने वालो बच्चों के लिए काउंसलिंग के लिए जगह भी उपलब्ध कराता था। वह लोगों से कहता था कि गांव में जाकर वह काउंसलिंग नहीं कर पाएगा, इसलिए वह छात्रों को शहर में बुलाता था। उसके खिलाफ विविध मामलों में जांच चल रही है।
You may also like
पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक
कोटा में नीट अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला शव
Pahalgam Attack: नीरज उधवानी को श्रद्धांजलि के दौरान भावुक माहौल, कांग्रेस ने कहा-सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसके साथ
Varun Dhawan: बॉलीवुड के चार्मिंग हीरो की करोड़ों की नेटवर्थ और शानदार लाइफस्टाइल पर डालें एक नजर!
Delhi's New Electric Buses to Feature APC Cameras – A Bold Step to Curb Ticket Fraud and Modernize Public Transport