वैसे तो भगवान की अपने हर भक्त पर अपार कृपा बनी रहती है लेकिन इस संसार में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिन पर भगवान की विशेष कृपा रहती है। ऐसी ही भगवान शिव की अपार कृपा दविंद्र कौर उर्फ रिम्पी निवासी कृष्णा नगर पर बनी हुई है जो लगातार 2 बार सांप के साथ सोने के उपरांत बच गई।दविंद्र कौर ने बताया कि एक दिन उसके परिवार के सभी सदस्य उसके विदेश जा रहे भाई को छोडऩे के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गए हुए थे। जैसे ही वह सुबह करीब 8 बजे सोकर उठी तो उसने देखा कि उसके साथ बिस्तर पर लगभग 4 फुट का सफेद रंग का सांप भी सो रहा था। इस दौरान उसने हिम्मत जुटाते हुए फ्रिज पर पड़ा अपना फोन उठाकर घटना की जानकारी अपनी मां हरभजन कौर व परिवार के अन्य सदस्यों को दी। उस समय परिजन राजपुरा पहुंच चुके थे।
माता के मंदिर से गहने चुराकर भाग रहे थे चोर,मंदिर के बाहर निकलते ही पत्थर की मूर्ति बन गए जैसे ही परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सांप रजाई के भीतर सो रहा था जिसे पकडऩे के उपरांत वे खेतों में छोड़ आए। एक दिन फिर सुबह करीब 8.30 बजे उठी तो उसी जगह पर उसके बिस्तर पर लगभग 5 फुट लंबा सांप सोया पड़ा था। शोर मचाने पर जब परिवार के सदस्य कमरे में आए तो सांप ने अपना फन उठाते हुए फुंकारना शुरू कर दिया।
आज भी सांप को बाहर खेतों में छोड़ा गया। दविंद्र कौर ने बताया कि उसे आज रात 2-3 बार अपने साथ किसी चीज के होने का एहसास जरूर हुआ था लेकिन उसने रात अधिक होने के चलते लाइट जलाकर नहीं देखा। गनीमत रही कि इस दौरान सांप ने दविंद्र को नहीं डसा।
You may also like
भारत की पहली स्वैपेबल बैटरी वाली ईवी ट्रक की फ्लीट जेएनपीए से रवाना
श्रीकृष्ण की नगरी में आते ही राष्ट्रपति द्रौपदी भक्ति में रमीं, ठाकुरजी के दर्शन से हुईं अभिभूत
पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाबा रामदेव के नुस्खे: 7 दिन में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के उपाय
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल का कटाया टिकट