झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है। यहां एक पिछले 9 साल से लोहे की जंजीरों से बंधा है। हैरानी की बात यह है पति को उसकी पत्नी ने ही जकड़ रखा है। सुबह नित्य क्रियकर्म से लेकर तीनों टाइम का खाना वह बेड़ियों में बंधे रहते हुए करता है। यानि उसे कभी नहीं खोला जाता है। तो आइए जानते हैं आखिर किस वह से बीवी ने अपने पति को जंजीर से बांध रखा है।
पत्नी ने बेबसी में पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना झुंझुनूं जिले की एक गांव की है। जहां पत्नी नरेश देवी ने सालों से अपने पति जोकर को जंजीर से बांध रखा है। महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अगर हम उसे खुला छोड़ दें तो वह मारपीट और हिंसा करने लग जाते हैं। उन्होंने गांव के कई लोगों पर हमला कर चोटिल कर रखा है। मानसिक असंतुलन के चलते उन्हें मजबरन बांधना पड़ा है। महिला ने कहा कि मैंने अपनी गुंजाइश के हिसाब से कई बार इलाज कराने के प्रयास किए ताकी वह किसी तरह उन प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
परिवार का पेट पलना भी हो रहा मुश्किल
नरेश देवी ने बताया कि घर में पति अकेले कमाने वाले थे वह , पहले कुएं की खुदाई का काम करते थे। लेकिन मानसिक हालात बिगड़ने के चलते उनका काम छूट गया और परिवार आर्थिक तंगी से झूझने लगा। दो बेटियों की पढ़ाई और उनको पालना बहुत मुश्किल है। महिला ने कहा कि कई आवेदन देने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिला है। मैंने पंचायत से लेकर कलेक्टर तक योजना का लाभ मिलने के लिए गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि भामाशाहों से मदद की गुहार लगाई है., ताकि जोकर का इलाज हो सके और परिवार को जीवनयापन में सहारा मिल सके।
You may also like
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक