गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में कातिल परिवार की वैज्ञानिक बहू ही निकली है, जिसने पुलिस से पूछताछ में स्वीकार भी कर लिया है कि उसने ही अपने पति समेत 5 लोगों को जहर देकर मार दिया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि 22 साल की कृषि वैज्ञानिक संघमित्रा ने जहरीला पदार्थ ‘थैलियम’ पति समेत 5 लोगों को दिया था और इन लोगों की अलग-अलग दिन जान ली। ऐसा इसलिए किया ताकि किसी को उस पर शक न हो।
इस हत्याकांड में वैज्ञानिक संघमित्रा ने अपनी एक परिजन रोजा रामटेके की मदद भी ली थी। पुलिस से पूछताछ में संघमित्रा ने बताया कि उसकी शादी सही नहीं चल रही थी। उसके पति और ससुराल वाले उसका उत्पीड़न करते थे। इससे वह परेशान थी और उनके पिता भी तनाव में थे। यही नहीं इसी तनाव के चलते पिता ने आत्महत्या कर ली थी और फिर इससे संघमित्रा का गुस्सा भड़क गया। वह ससुराल वालों से पिता की सुसाइड का बदला लेना चाहती थी। इसी के चलते उसने सभी को धीमी मौत मारने का प्लान बना लिया।
संघमित्रा ने बताया कि उसने काफी दिनों तक यह रिसर्च की थी कि आखिर कैसे थैलियम का इस्तेमाल जहर के तौर पर किया जा सकता है। 5 महीने पहले उसके पिता ने आत्महत्या कर ली थी और वह इससे बहुत परेशान थी। इसके बाद वह तेलंगाना से जहर खरीदकर लाई और 20 दिनों में 5 लोगों की जान ले ली। मृतकों के शवों की जांच में पता चला कि उनके शरीर में जहर का अंश था। 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के दौरान संघमित्रा ने रोजा के साथ मिलकर सभी को जहर देकर मार डाला। इस तरह एक वैज्ञानिक ने अपनी समझ का इस्तेमाल परिवार के ही लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए कर डाला।
थैलियम की वजह से जहर खाए लोगों के शरीर और सिर में दर्द होता था। इसके अलावा जीभ में समस्या हो जाती थी और होठ भी काले पड़ जाते थे। मारे गए सभी लोगों को इन लक्षणों के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अब भी परिवार के तीन ऐसे लोग हैं, जो अस्पताल में एडमिट हैं। इस मामले की जांच के लिए फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं
You may also like
This iPhone 16 Pro Costs as Much as a Tata Punch—Here's Why It's Worth ₹9 Lakh
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापट्टनम मंदिर हादसे पर दुख जताया, मुआवजा घोषित किया
मणिपुर में ब्राउन शुगर के 331 पैकेटों के साथ दो गिरफ्तार
पाक नागरिकों के बनाद अब राजस्थान से बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा बाहर, आज हो रही हाईलेवल मीटिंग
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से 3 महिलाओं समेत 8 श्रद्धालुओं की मौत