नई दिल्ली : राजधानी में मेट्रो यात्रा करने वाले यात्रियों को आज एक अप्रत्याशित झटका लगा- दिल्ली मेट्रो ने किराए में वृद्धि कर दी है। यह बदलाव आज यानि 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से लागू हो चुका है। यात्रियों को अब दूरी के आधार पर 1 से 4 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यह बढ़त 5 रुपये तक पहुंच गई है। राहत दिलाने वाली बात यह है कि स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए 10% की छूट बरकरार रहेगी। साथ ही ऑफ‑पीक घंटों में अतिरिक्त 10% छूट भी मिलेगी
पुराना और नया किराया स्लैब देखें:
यात्रा दूरी (किमी) पिछला किराया (₹) नया किराया (₹)
0–2 10 11
2–5 20 21
5–12 30 32
12–21 40 43
21–32 50 54
32+ 60 64
– सिर्फ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की यात्रा पर अधिकतम ₹5 अतिरिक्त लगेगा
पहली बार आठ साल में बढ़ा किराया
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि यह किराया वृद्धि केवल “न्यूनतम” रूप में की गई है, ताकि तमाम संचालन सुविधाओं और सेवा गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके। इससे पहले किराया साल 2017 में फ्रिकेशनल समिति की सिफारिश के बाद संशोधित किया गया था
मौजूदा बदलाव क्यों किए गए?
DMRC का कहना है कि बढ़ती परिचालन लागत, रखरखाव और ऊर्जा बिल जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए किराया इजाफा किया गया है। साथ ही, स्मार्ट कार्ड उपयोगकर्ताओं को दिए जा रहे डिस्काउंट से कुछ राहत भी मिलती है, विशेषकर ऑफ‑पीक घंटों में यात्रा करने वाले यात्रियों को
You may also like
OnePlus Pad 3 लॉन्चिंग अपडेट, क्या इस बार मिलेगा सबसे पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर?
Relationship Tips- क्या आपने पार्टनर के साथ रिश्ते मजबूत मजबूत करने हैं, तो अपनाएं ये आदतें
An Untold Story of Politics: जब पप्पू यादव का दिल मीसा भारती पर आया और लालू यादव ने एक लाइन में कह दी ना
Relationship Tips- क्या रिश्ते में खटास आ गई है, तो मिठास लाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Travel Tips- क्या प्री वेडिंग के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं, तो ये हैं बेस्ट प्लेस