आगरा. ट्रेन में सफर के दौरान टीटी टिकट की जांच कर रहा था. कुछ यात्री टिकट दिखा रहे थे तो कुछ बगैर टिकट थे, उन्हें पेनाल्टी चुकानी पड़ रही थी. गेट के पास बैठे यात्री से टीटी ने टिकट मांगा.
उसने कहा कि लिया था लेकिन अभी नहीं है. टीटी बोला बगैर टिकट हो, पेनाल्टी चुकानी होगी. दोनों में बहस होने लगी. फिर वो टीटी को बाथरूम तरफ ले गया. वहां ऐसा कुछ दिखाया, जिससे उसका पारा चढ़ गया. इसके बाद हंगामा होने लगा. आरपीएफ के आने के बाद मामला शांत हुआ.
भारतीय रेल रिजर्वेशन कराए यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने और बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान त्योहारी सीजन से शुरू किया गया और अभी तक जारी है. इस अभियान से रेलवे को राजस्व का खूब फायदा हो रहा है और इस वजह से आरक्षित कोच में यात्री कम चढ़ रहे हैं.
जांच अभियान से ट्रेनों और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए. अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे, गंदगी फैलाने वाले और धूम्रपान करने वाले कुल 169 यात्रियों को पकड़ा गया, इनसे 1,19,530 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया.
इसी दौरान एक यात्री से टीटी ने पूछा कि टिकट कहां है तो उसने कहा कि बाथरूम गया था, वहां पर गिर गया है. टीटी उसकी बात मानने तो तैयार नहीं था तो यात्री उसे बाथरूम की तरफ ले गया, इससे टीटी का पारा चढ़ गया. लेकिन यात्री जिद पर अड़ा रहा कि एक बाद अंदर आकर देख ले. फिर यात्री ने बाथरूम के अंदर दिखाया, नीचे एक टिकट पड़ा था, जो फर्श में फैले पानी की वजह से गीला हो गया था. हालांकि दोनों में काफी बहस होती रही, इसके बाद आरपीएफ के आने के बाद मामला शांता हुआ.
You may also like
Bank Jobs 2025: एमबीबीएस की डिग्री है तो इंडियन बैंक में बन जाइए डॉक्टर! लास्ट डेट से पहले यहां भेज दें फॉर्म
जयपुर के SMS अस्पताल में आग से 8 की मौत, लापरवाही या सिस्टम की नाकामी? जांच समिति गठित, अशोक गहलोत ने जताई गहरी चिंता
भंडारा: गांधी चौक पर शॉर्ट सर्किट से लगी तिरुपति गिफ्ट सेंटर में आग, लाखों का नुकसान
इंदिरा गांधी समेत सभी विपक्षी नेता विदेशों में रखते थे भारत का मान, राहुल गांधी का बयान निराशाजनक : किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
सालों बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से मिलीं दीपिका! रणबीर के साथ वीडियो वायरल