दिल्ली के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय अभ्यर्थी का जला हुआ शव मिलने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी ‘लिव-इन पार्टनर’ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक साइंस में बीएससी कर रही 21 वर्षीय महिला, उसके पूर्व प्रेमी और उनके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये सभी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं।
पुलिस के एक सूत्र ने कहा, ‘‘युवक के साथ ‘लिव-इन’ में रह रही महिला ने दोनों आरोपियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची और बाद में उसके शव को आग लगा दी ताकि यह लगे कि यह आग दुर्घटनावश लगी है।’’ मृतक की पहचान रामकेश मीणा के रूप में की गई है। वह गांधी विहार स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर रहता था।
कथित तौर पर फॉरेंसिक साइंस वाली लिव इन पार्टनर और उसके दोस्त (पूर्व प्रेमी) ने शव पर घी, तेल और वाइन डाल दी ताकि आग तेजी से भड़के और लोगों को लगे कि यह पूरी तरह हादसा है।
सूत्र ने बताया, ‘‘छह अक्टूबर को पुलिस को एसी में विस्फोट के कारण फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाई और कमरे से बुरी तरह जला हुआ शव बरामद किया। शुरुआत में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।’’
सूत्र ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पांच और छह अक्टूबर की रात को चेहरा ढके दो लोग इमारत में घुसे थे और तड़के लगभग दो बजकर 57 मिनट पर एक महिला उनमें से एक के साथ बाहर निकलती हुई दिखाई दी। सूत्र ने बताया कि उनके जाने के कुछ ही देर बाद आग लग गई।
उन्होंने यह भी बताया, ‘‘जांच के दौरान महिला के ‘कॉल डिटेल रिकॉर्ड’ से पता चला कि वह अपराध स्थल के पास मौजूद थी, जिससे शक पैदा हुआ। मुरादाबाद में कई छापे मारे गए और 18 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और अपने दो साथियों के नाम बताए।’’ इसके बाद उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
चौंका रही हत्या की वजह?सूत्रों ने कहा कि महिला ने जांचकर्ताओं को बताया कि मीणा ने उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे और उन्हें डिलीट करने से इनकार कर दिया था। उसने यह बात अपने पूर्व प्रेमी को बताई जिससे वह आग बबूला हो गया और मीणा को खत्म करने का फैसला कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों ने मीणा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर उस पर तेल, घी और शराब छिड़क दी।
महिला के पूर्व प्रेमी ने एक गैस सिलेंडर का वाल्व खोलकर उसमें लगा दी, जिससे विस्फोट हो गया। वह एलपीजी वितरक का काम करता था। इसके बाद वे मीणा की हार्ड डिस्क, लैपटॉप और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हार्ड डिस्क, एक ट्रॉली बैग, मृतक की कमीज और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
You may also like

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक 'मस्ती 4' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Delhi Weather Update : बर्फीली हवाओं से कंपेगी दिल्ली, आने वाले दिनों में एकदम से बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश: मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने पर सपा का हमला, भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

छठ पूजा में सूर्य उपासना परिवार के स्वास्थ्य और जीवन के दीर्घायु के संकल्प का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल





