भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने से पहले अनौपचारिक टेस्ट का दूसरा मैच खेला गया. पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे चार दिवसीय टेस्ट मैच में पंत की कप्तानी में भारतीय ए टीम बदलाव के साथ उतरी. दूसरे टेस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन पारिणाम भी उल्टा हुआ. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टेस्ट से पहले तैयारी के लिए एक बड़ा झटका लगा है. टीम में सीनियर खिलाड़ी की मौजूदगी में साउथ अफ्रीका की ए टीम ने हरा दिया.
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जल्दी पारी घोषित करने का भुगतान करना पड़ा.
कुलदीप, केएल, पंत की मौजूदगी में हारदूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में पंत की कप्तानी में भारतीय टीम ने उतरी. इंडिया ए की ख़राब बल्लेबाजी रही केएल राहुल, अभिमन्यु, देवदत्त पद्दिकल ज्यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन ध्रुव जुरेल ने 132 रन की पारी खेल कर इज्जत बचा ली और पहले पारी में 255 रन पर बना सकी फिर साउथ अफ्रीका ए की टीम को इंडिया ए ने 221 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. और इंडिया A को पहली पारी में 34 रनों की बढ़त मिली थी.
इसके बाद दूसरे पारी में इंडिया ए ने बेहतरीन खेला दिखाया वहीं दूसरी पारी में भी एक बार फिर ध्रुव जुरेल के नाबाद 127 रन, ऋषभ पंत 65 और हर्ष दुबे 85 रन की अर्धशतकीय के दम पर भारतीय टीम ने 382 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. ध्रुव जुरेल सेट थे यह स्कोर और बड़ा हो सकता था लेकिन पंत ने पारी घोषित कर दी.
कप्तान ऋषभ पंत की इस गलती से हारी इंडिया एइंडिया ए के तरफ 382 रन पर ही दूसरी पारीघोषित करने से भारतीय टीम की हार निश्चित हो गयी. कप्तान ऋषभ पंत का यह फैसला बेहद ही गलत साबित हुआ. टीम को यह लक्ष्य 450 तक दे सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और साउथ अफ्रीका ए की टीम ने इस लक्ष्य का आसानी से पीछ किया है. दक्षिण अफ्रीका A के सामने 417 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 5 विकेट खो कर इस टारगेट को हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की.
You may also like

आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल से शांति और अहिंसा को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को मिलेगा सम्मान

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा

मप्र के रीवा में बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क पार रहे लोगों की कुचला, 4 की मौत, दो घायल

भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल से की शिष्टाचार भेंट

रायपुर : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस





