उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मझगांवा हैजरपुर के रहने वाले तीन युवक रात में ट्रैक्टर लेकर निकलते थे. तीनों युवक ट्रैक्टर से जहां मकान में स्लैब डल रहा होता था, वहीं से गुजरते थे. बस इतना सा करके लग्जरी लाइफ जीते थे. जब पुलिस पीछा करते-करते इनके ठिकाने तक पहुंची तो वहां एक कंक्रीट मिक्सर मशीन, तीन ट्रॉली और एक ट्रैक्टर मिला. काली कमाई का नायाब तरीका जानकर पुलिस अफसर दंग रह गए. आइये जानते हैं पूरा मामला…
रायबरेली में पुलिस ने ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो घरों में स्लैब डालने वाली मिक्सचर मशीनों को निशाना बनाते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक मिक्सचर मशीन समेत मिक्सचर ट्रॉली, ट्रैक्टर और अन्य सामान बरामद किया है. दरअसल पिछले दिनों महाराजगंज थाना समेत अन्य थाना इलाकों से कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी होने के मामले सामने आ रहे थे. महाराजगंज में भी निर्माणधीन मकान के सामने से मशीन चोरी हुई तो वहां की पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए इस गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए.
यह गैंग दिन में रेकी करता था कि किन निर्माणधीन मकान की स्लैब पड़ने वाली है. उसके बाद गैंग के सदस्य उस पर निगाह रखते थे. जिस दिन स्लैब पड़ता था, उसी दिन गैंग के लोग आसपास रहकर उसकी आवाज सुना करते थे. जैसे ही आवाज बंद होती थी, यह लोग एक घंटे बाद मौके पर पहुंच जाते थे. चूंकि देर रात तक स्लैब पड़ने के चलते मजदूर और मालिक थक जाते थे इसलिए तब तक घोर सन्नाटा छा जाता था. उसी सन्नाटे में यह लोग मिक्सचर मशीन अपने साथ लाए ट्रैक्टर से खींच ले जाते थे. पुलिस के मुताबिक यह बड़ा गैंग है जो इस अनोखी तरह की चोरी करता है.
रायबरेली एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया, ‘रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र से एक ट्रॉली ट्रैक्टर और कंक्रीट मिक्सर मशीन चुराने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. गैंग के लोग रात में ट्रैक्टर को ले जाते थे और कंक्रीट मिक्सर मशीन को चुरा लेते थे.
महाराजगंज पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कंक्रीट मिक्सर मशीन, तीन टॉली और एक ट्रैक्टर बरामद किया है. तीनों आरोपी कबाड़ की दुकान में चोरी का सामान बेच देते थे. करीब 6-7 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है. एक आरोपी राहुल पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं. बाकी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.’
You may also like
गिग वर्कर्स के लिए खुशखबरी: ESIC, EPFO लाभ और सामाजिक सुरक्षा की नई शुरुआत
पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार का पलटवार, बॉर्डर सील, पानी की आपूर्ति पर रोक!
गन्ने के रस के सेवन से जुड़ी स्वास्थ्य चेतावनियाँ
आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी को मुख्यमंत्री- पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Motorola Razr 60 Ultra and Edge 60 Pro Launch in India Today: Leaked Specs and Prices Hint at Flagship-Level Power