उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गर्भवती प्रेमिका की हत्या कर दी। यह घटना 3 जुलाई को थाना सरधना क्षेत्र के नबावाबाद में हुई, जहां रामबीरी नामक युवती की लाश खेत में पाई गई। परिवार ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को हत्या की आशंका के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने युवती के मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की, जिसमें अंतिम कॉल खिर्वा जलालपुर गांव के आदेश नामक युवक को की गई थी। कॉल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंच बनाई। पूछताछ में युवकों ने सच उगला, जिसके बाद दीप, आदेश, आर्यन, संदीप और रोहित को गिरफ्तार किया गया।
आदेश के साथ प्रेम संबंध
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रामबीरी का आदेश के साथ प्रेम संबंध था। रामबीरी की शादी 2015 में अरुण से हुई थी, लेकिन विवाद के कारण 2016 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद रामबीरी अपने पिता के घर रहने लगी, जहां उसका आदेश के साथ अफेयर शुरू हुआ। रामबीरी गर्भवती हो गई, और जब आदेश को इस बारे में पता चला, तो उसने गर्भपात कराने का सुझाव दिया। रामबीरी ने शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन आदेश ने मना कर दिया।
हत्या की योजना
रामबीरी लगातार आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे आदेश परेशान हो गया। उसने तय किया कि वह रामबीरी को खत्म कर देगा ताकि न वह बचे और न उसका बच्चा। इसके लिए उसने अपने दोस्तों की मदद ली। सभी ने मिलकर रामबीरी की हत्या की योजना बनाई और 2 जुलाई की रात उसे मिलने के लिए बुलाया, यह कहकर कि वे गांव से भाग जाएंगे। रामबीरी तैयार हो गई और जैसे ही वह आदेश के बताए स्थान पर पहुंची, आदेश ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि खिर्वा जलालपुर निवासी युवक से अफेयर था और रात में उसे घर बुलाकर हत्या की गई।
You may also like
दिल्ली के इस विद्यालय में दिया जाता है वेदों का ज्ञान, संस्कृत के साथ सिखाई जाती है अंग्रेजी भाषा ⤙
आज का राशिफल 29 अप्रैल 2025 : वृषभ, कर्क और वृश्चिक राशि के लिए मंगलकारी दिन गौरी योग से पाएंगे शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
भारत देश का अनोखा मजार, जहां लोग मन्नत पूरे होने पर चढ़ाते हैं घड़ियां, ज्यादा घड़ियां होने पर मजार वाले करते… ⤙
पुरुषों की छाती बताती है उनका भाग्य. जानिए कैसे?? ⤙
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष ने प्रेमानंद महाराज को बताया ढोंगी, बोले – अपना पाखंड बंद कर दें वरना <- ⤙