अजगर का नाम सुनते ही लोगों में डर पैदा हो जाता है। हाल ही में बिहार के पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक ऐसा ही डरावना दृश्य देखने को मिला। रिहायशी क्षेत्र में एक विशाल अजगर के मिलने से वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह अजगर लगभग 20 फीट लंबा है। स्थानीय निवासियों ने काफी प्रयास और सावधानी से इसे पकड़ लिया और बाद में वन विभाग को सौंप दिया। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
अजगर का ठिकाना और ग्रामीणों की चिंता
यह घटना थाना क्षेत्र के वार्ड-28 में हुई, जहां संजय कुमार के घर के पीछे से अजगर को पकड़ा गया। इस क्षेत्र में कई बार मुर्गे, मुर्गियां और बकरियां गायब हो चुकी थीं, जिन्हें अजगर ने अपना शिकार बना लिया था। हालांकि, किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
संजय कुमार ने बताया कि पिछले छह महीनों में मोहल्ले में कई जानवर अचानक गायब हो गए थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इस इलाके में एक विशाल अजगर भी हो सकता है। वार्ड पार्षद अजय नाथ ने कहा कि शुरुआत में अजगर का डर था, लेकिन कुछ समय बाद कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए इसे पकड़ लिया। रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण अजगर कई इलाकों में पहुंच जाते हैं।
You may also like
12 साल की बच्ची, 32ˈ हफ्तों से थी गर्भवती, नहीं थी किसी को खबर, फिर 9 महीने बाद…
प्रधानमंत्री से मिले केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा
प्रयागराज: खुद को गोली मारकर बीडीसी सदस्य ने की आत्महत्या
झारखंड प्रौद्योगिकी विवि के वीसी को रांची विवि के वीसी का अतिरिक्त प्रभार
रोज की ये आदतें बिगाड़ˈ रही आपकी सेहत, समय से पहले बनाती हैं बूढ़ा