पुणे, 15 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुणे के देहू रोड स्थित सलामती पीर दरगाह पर अभिनेता रजा मुराद ने ध्वजारोहण किया और देश के प्रति गहरी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों को शुभकामनाएं देने के साथ ही कहा कि देश की मिट्टी उन्हें बेहद प्रिय है।
अपने संबोधन में उन्होंने मुस्लिम समुदाय की देशभक्ति को उजागर किया। रजा मुराद ने कहा, “आलम पनाह न सुल्तान जाएंगे, जन्नत में सिर्फ साहेबे ईमान जाएंगे। इस मुल्क को लहू की जरूरत पड़ी, तो सरहद पर सिर कटाने मुसलमान जाएंगे।”
उन्होंने दोहराया कि जब भी देश को जरूरत होगी, मुस्लिम समुदाय सबसे पहले खड़ा होगा।"
रजा मुराद ने देश को एक बगीचे से जोड़ते हुए कहा, “यहां अलग-अलग रंग के फूल रहते हैं। हमें यह आजादी बड़ी मुश्किलों से मिली है। यह मिट्टी हमें बेहद अजीज है। यहीं जन्म लिया और यहीं समा जाएंगे।”
उन्होंने देश की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि यह देश सभी धर्मों और समुदायों का है। उनके संदेश ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को एकजुट होकर देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
रजा मुराद ने भारतीय सेना के बलिदान को सलाम करते हुए कहा, “सेना की कोई मिसाल नहीं। चाहे नेफा बॉर्डर हो, राजस्थान हो या देश का कोई भी हिस्सा, हमारे जवान अपनी जान जोखिम में डालकर हमें सुरक्षित रखते हैं। मैं उनके बलिदान को नमन करता हूं।”
फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके रजा मुराद के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बता दें कि वह एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘द रियल एनकाउंटर’ टाइटल से एक फिल्म बन रही है, जो सत्य घटना पर आधारित है। इसके साथ ही वह संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी जल्द नजर आएंगे, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है। संजय लीला भंसाली के साथ यह उनकी पांचवीं फिल्म है।
--आईएएनएस
एमटी/एएस
You may also like
ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे लंबी बातचीत बिना समझौते के ख़त्म, बयानों से क्या समझ आया
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक करˈ देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
BSNL 4G Service: दिल्ली में शुरू हुआ सुपरफास्ट इंटरनेट, यूजर्स को बड़ा तोहफा,अब टेंशन नहीं, बस स्पीड का मजा
आज का मौसम 16 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बरसेंगे बादल, मुंबई में आसमान से बरस रही आफत... यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट... पढ़िए वेदर अपडेट