नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ। पिछले दो दिनों से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। जयपुर और सीकर के कई स्थानों पर जलभराव हो गया है। सीकर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पानी में डूब गया है, जबकि उदयपुर में कई घर और दुकानें बाढ़ के पानी में समा गई हैं।
सड़कें और हाईवे प्रभावित
जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 23 अगस्त से जलभराव की समस्या बनी हुई है। खेरवाड़ा-झाड़ोल मार्ग NH 927A पर सोम नदी का पानी आने से यातायात बाधित हो गया है। सवाई माधोपुर में बारिश के कारण लगभग 50 फीट जमीन धंसने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ की चुनौतियाँ
इसी बीच, उत्तर प्रदेश में चंदौली में घाघरा नदी पर स्थित मुसाहिबपुर बांध अचानक टूट गया, जिससे पानी 5 गांवों में फैल गया है। फर्रुखाबाद के भुड़िया भेड़ा गांव में गंगा नदी की बाढ़ के कारण लोग नावों के माध्यम से आवागमन कर रहे हैं।
अन्य राज्यों में बारिश का प्रभाव
उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। बिहार के पटना में सोमवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने कई क्षेत्रों में 2 से 3 फीट तक पानी भर दिया है। झारखंड में भी बारिश के कारण नालंदा में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
You may also like
`आ` गया पानी से चलने वाला Bajaj Chetak Hydrogen Scooter, 1 लीटर में दौड़ेगा 280Km, महज 20000 में बना सकते है अपना…
हरिद्वार में तिलक सेवा, स्वर्ण मंदिर में लंगर…राजस्थान से भागी लड़की की अनसुनी दास्तान सुनकर उड़ जाएंगे होश
'सरकार के मुंह पर तमाचा...' SI भर्ती रद्द होने पर सचिन पायलट की भजनलाल सरकार को खरी-खरी, जाने क्या बोले पूर्व डिप्टी सीएम
महाभारत के श्राप: कैसे इन अभिशापों ने बदल दी इतिहास की धारा?
क्रिकेट` में ही नहीं बिजनेस में भी माहिर हैं ये 5 क्रिकेटर इन बड़ी हस्ती का नाम है शामिल