एक युवक पुलिस की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया, जहां पुलिस अधिकारी ने उससे पूछा कि यदि सेब का मूल्य 150 रुपये प्रति किलो है, तो 100 ग्राम सेब की कीमत क्या होगी।
युवक की गणित कमजोर थी, लेकिन उसकी चतुराई ने सबका ध्यान खींचा। उसने जवाब दिया, 'साहब, अगर मुझे 100 ग्राम सेब के लिए पैसे देने पड़ें, तो फिर पुलिस की नौकरी का क्या फायदा?'
अधिकारी ने कहा, 'ठीक है, मान लेते हैं। लेकिन अगर तुम्हारी पत्नी बाजार जाए तो 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 100 ग्राम सेब की कीमत क्या होगी?'
युवक ने उत्तर दिया, 'साहब, मेरी पत्नी को मैं आपसे बेहतर जानता हूं। वह 100 ग्राम सेब का सही दाम पूछेगी, यह पक्का है।'
अधिकारी ने फिर पूछा, 'अगर तुम्हारा भाई बाजार जाए तो क्या होगा?'
युवक ने कहा, 'उसकी बात मत करो, साहब। वह तो कामचोर है और सारा दिन खाकर पड़ा रहता है।'
अधिकारी ने हार नहीं मानी और पूछा, 'अगर तुम्हारा पिता सेब खरीदने जाए तो 100 ग्राम का दाम क्या होगा?'
युवक ने हंसते हुए कहा, 'मेरे पिता के तो दांत ही नहीं बचे हैं। वह तो केला खाते हैं, इसलिए न तो सेब खरीदेंगे और न ही दाम पूछेंगे।'
अधिकारी ने फिर पूछा, 'अगर तुम्हारी बहन सेब खरीदने जाए तो क्या होगा?'
युवक ने कहा, 'सर, मैंने उसकी शादी पांच साल पहले कर दी है। अब वह और उसका पति सेब या कोई और फल खरीदें, मुझे इससे क्या फर्क पड़ता है।'
अधिकारी का धैर्य अब टूटने लगा। उसने गुस्से में कहा, 'अगर कोई आम आदमी सेब खरीदने जाए तो 100 ग्राम का दाम क्या होगा?'
युवक ने मुस्कुराते हुए कहा, 'साहब, आम आदमी को सेब खाने लायक सरकार ने कुछ छोड़ा ही नहीं है। वह तो बस नमक रोटी में परेशान है।'
आम आदमी केवल सेब का ठेला लगाता है, जबकि खास आदमी ही सेब खरीदकर खाता है।
You may also like
रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव : गजेंद्र सिंह शेखावत
हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगे : आतिशी
महाराष्ट्र सरकार विधायक रोहित पवार को परेशान कर रही है : आनंद दुबे
X Reduces Premium Subscription Rates In India : भारत में सस्ता हुआ एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, पहले की तुलना में 47 फीसदी तक की कटौती
स्पेशल ऑप्स सीजन 2: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की जानकारी