आज 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन माता लक्ष्मी का पूजा किया जाता है। सभी चाहते हैं कि उनके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो वित्त से जुड़ी ऐसी 5 आदतें हैं, जिन्हें आज सुधारने का संकल्प लें। ताकि आप पर भी धन वर्षा होती रहे। आपको भी भविष्य में वित्तीय परेशानी नहीं हो।
दिवाली पर छोड़ दें वित्त से जुड़ी ये 8 गलतियां
1. खर्चो का बनाएं बजटआप अपने वेतन के अनुसार अपने खर्च का हिसाब रखने के लिए बजट जरूर बनाएं। कई बार बिना प्लानिंग के खर्च करने से महीने के अंत में हाथ खाली रह जाता है। जिससे बचत भी नहीं हो पाती। इसलिए जैसे ही वेतन मिले वैसे सबसे पहले उसका लगभग 20% हिस्सा निवेश करें। बाकी पैसे से अपने महीनेभर के खर्च को मैनेज करें।
2. खर्च ज्यादा करनाजितना आपका वेतन है उसके अनुसार ही अपने खर्च तय करें। क्रेडिट पर निर्भर नहीं रहे। ताकि भविष्य में कर्ज के जाल में नहीं फंसे। इस दिवाली संकल्प लें कि जितनी कमाई है केवल उसी से खर्च करेंगे। स्मार्ट खर्च करने का तरीका अपनाएं।
3. निवेश से पहले सर्च नहीं करनाकई लोग निवेश तो करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही सिफारिश या लोगों की बातों में आके निवेश न करें। वित्तीय सलाहकार से सलाह लें और अच्छे रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें।
4. रिटायरमेंट फंड नहीं बनानाकई लोग रिटायरमेंट फंड को अनदेखा करते हैं और केवल अपने तुरंत के खर्चो पर ही ध्यान देते हैं। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी चाहते हैं आपका बुढ़ापा वित्तय संकट से नहीं बीते तो आज से ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर दें।
5. बीमा नहीं लेनाआपके पास बीमा होना ही चाहिए। हेल्थ के साथ ही बल्कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस और जीवन बीमा भी लेना चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी हेल्थ बीमा है। ताकि जब भी अचानक स्वास्थ सम्बन्धी परेशानी आए तो आपके पास बीमा का लाभ रहे। इसके अलावा इमरजेंसी फंड भी बनाएं। ताकि अचानक आने वाले वित्तीय संकट का आप सामना आसानी से कर पाए।
आप भी यदि आज से अपनी वित्तीय आदतों में सुधार लाते हैं। ऊपर दी गई बातों पर ध्यान देते हैं तो पूरे साल आप पर भी माता लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी।
दिवाली पर छोड़ दें वित्त से जुड़ी ये 8 गलतियां
1. खर्चो का बनाएं बजटआप अपने वेतन के अनुसार अपने खर्च का हिसाब रखने के लिए बजट जरूर बनाएं। कई बार बिना प्लानिंग के खर्च करने से महीने के अंत में हाथ खाली रह जाता है। जिससे बचत भी नहीं हो पाती। इसलिए जैसे ही वेतन मिले वैसे सबसे पहले उसका लगभग 20% हिस्सा निवेश करें। बाकी पैसे से अपने महीनेभर के खर्च को मैनेज करें।
2. खर्च ज्यादा करनाजितना आपका वेतन है उसके अनुसार ही अपने खर्च तय करें। क्रेडिट पर निर्भर नहीं रहे। ताकि भविष्य में कर्ज के जाल में नहीं फंसे। इस दिवाली संकल्प लें कि जितनी कमाई है केवल उसी से खर्च करेंगे। स्मार्ट खर्च करने का तरीका अपनाएं।
3. निवेश से पहले सर्च नहीं करनाकई लोग निवेश तो करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही सिफारिश या लोगों की बातों में आके निवेश न करें। वित्तीय सलाहकार से सलाह लें और अच्छे रिसर्च करें उसके बाद ही निवेश करें।
4. रिटायरमेंट फंड नहीं बनानाकई लोग रिटायरमेंट फंड को अनदेखा करते हैं और केवल अपने तुरंत के खर्चो पर ही ध्यान देते हैं। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी चाहते हैं आपका बुढ़ापा वित्तय संकट से नहीं बीते तो आज से ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर दें।
5. बीमा नहीं लेनाआपके पास बीमा होना ही चाहिए। हेल्थ के साथ ही बल्कि टर्म लाइफ इंश्योरेंस और जीवन बीमा भी लेना चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी हेल्थ बीमा है। ताकि जब भी अचानक स्वास्थ सम्बन्धी परेशानी आए तो आपके पास बीमा का लाभ रहे। इसके अलावा इमरजेंसी फंड भी बनाएं। ताकि अचानक आने वाले वित्तीय संकट का आप सामना आसानी से कर पाए।
आप भी यदि आज से अपनी वित्तीय आदतों में सुधार लाते हैं। ऊपर दी गई बातों पर ध्यान देते हैं तो पूरे साल आप पर भी माता लक्ष्मी की कृपा बरसती रहेगी।
You may also like
पहले गवाही के साठ दिन में ट्रायल नहीं हुई पूरी तो हाईकोर्ट ने दी जमानत
ग्रेटर नोएडा: पंचायत के दौरान चली गोलियां, दो की मौत; तीन घायल
कफ परेड में आग लगने से एक बच्चे की मौत, तीन घायल
केरल मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों ने बाह्य रोगी सेवाओं का बहिष्कार किया
Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभभारी होते हैं आम के पत्ते, इस प्रकार कर लें सेवन